इंफ्लुएंजा sentence in Hindi
pronunciation: [ inefluenejaa ]
Examples
- सरकार ने हवाई मार्ग, सड़क मार्ग या समुद्री रास्ते से प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों में इंफ्लुएंजा ए (एच 1 एन 1) का पता लगाने और उनके संगरोध की कार्यनीति भी तैयार की है।
- यदि आपने पिछले 10 दिनों के दौरान प्रभावित देशों में से किसी देश की यात्रा की है और आपको इंफ्लुएंजा ए (एच 1 एन 1) के लक्षण दिखाए देते हैं तो कृपया नजदीकी अस्पताल में जाए।
- इस प्रकार, कॉर्टिकॉस्टिरॉयड को शिशुओं को होने वाले मस्तिष्क ज्वर के अनुशंसित किया जाता है यदि इसका कारण एच. इंफ्लुएंजा है और यदि इसको एंटीबायोटिक्स की पहली खुराक के पहले दिया जाये ; अन्य उपयोग विवादित हैं।
- 1991 के पतझड़ में हुए अनेक मिथ्या पाजिटिव परीक्षणों के लिये प्रारंभ में उस फ्लू के मौसम में प्रयोग किये गए इंफ्लुएंजा के टीकों को जिम्मेदार ठहराया गया लेकिन बाद में की गई जांच से इस क्रास-प्रतिक्रियात्मकता का संबंध अनेक अपेक्षाकृत अविशिष्ट परीक्षण किटों से जोड़ा गया.
- 1991 के पतझड़ में हुए अनेक मिथ्या पाजिटिव परीक्षणों के लिये प्रारंभ में उस फ्लू के मौसम में प्रयोग किये गए इंफ्लुएंजा के टीकों को जिम्मेदार ठहराया गया लेकिन बाद में की गई जांच से इस क्रास-प्रतिक्रियात्मकता का संबंध अनेक अपेक्षाकृत अविशिष्ट परीक्षण किटों से जोड़ा गया.
- सांस से सम्बंधित लक्षण-आवाज की नली के आसपास की पेशियों का लकवा मार जाना, सांस लेने में बहुत ज्यादा परेशानी होना, छाती की पेशियों में बहुत तेज संकोचक दर्द, रुक-रुककर आने वाली खांसी जो इंफ्लुएंजा के बुखार के बाद फिर से शुरू हो जाती है।
- सांस से सम्बंधित लक्षण-रोगी की छाती में बलगम के जमा होने के कारण अजीब-अजीब सी आवाजें होना, बच्चों को इंफ्लुएंजा रोग होने के बाद होने वाली खांसी, दमा रोग में खांसी के साथ पीला सा बलगम निकलना, शाम के समय और गर्म मौसम में गले में बहुत ज्यादा खराश होना आदि लक्षणों के आधार पर काली सल्फ्यूरिकम औषधि का प्रयोग करना असरकारक रहता है।