अन्धाधुंध sentence in Hindi
pronunciation: [ anedhaadhunedh ]
"अन्धाधुंध" meaning in English
Examples
- विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों के होते हुए भी हमारे देश में पर्यावरण संतुलन की दृष्टि से आवश्यक कम से कम 33 प्रतिशत क्षेत्र पर वनों का आवरण होना चाहिए, जबकि वनों की अन्धाधुंध कटाई आदि के कारण वनों का निम्न विस्तार पाया जाता हे।
- ४-किसान कीटनाशकों का बिना सोचे-समझे अन्धाधुंध प्रयोग करते हैं तथा वेटिंग पीरियड पूरा हुये बिना ही उत्पादों को बाजार में उतार देते हैं जिससे कि यह कीटनाशक मनुष्य के शरीर में चुपचाप पहुंच जाते हैं और जिसका परिणाम भयंकर बीमारियों के रूप में सामने आता है.
- क्या पार्टी जनता की बदले लेने की उनकी मांग में उनका साथ दे रही थी? यदि ऐसा था तो क्या उन्होंने उन्हें नियंत्रित करने का प्रयास नहीं किया और उन्हें यह नहीं समझाया कि इस तरह की अन्धाधुंध हत्याओं से उन्हें नुकसान होगा और उन्हें अपनी तरफ लाने में दिक्कतें आएंगी।
- विगत दस-बारह वर्षों से दुनिया भर में पर्यावरण, प्राकृतिक संसाधनों के अन्धाधुंध दोहन और खेती-बाड़ी के आधुनिक तौर-तरीकों को लेकर एक बहस चल रही है, कि खेती में जैसी तकनीकें पिछले तीस-चालीस वर्षों से अपनाई गई हैं क्या वे खेत और किसान दोनों को ही बर्बाद कर रही हैं?
- अन्धाधुंध चली गोलियां, सिविल अस्पताल के अन्दर व बाहर गुंडागर्दी का नंगा नाच सिविल अस्पताल के अंदर व बाहर मार्कीट में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गत रात्रि सवा 9 बजे के करीब हथियारों से लैस 4-5 अज्ञात युवकों ने गुंडागर्दी का नंगा नाच करते हुए 2 युवकों पर अन्धाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं।
- अन्धाधुंध चली गोलियां, सिविल अस्पताल के अन्दर व बाहर गुंडागर्दी का नंगा नाच सिविल अस्पताल के अंदर व बाहर मार्कीट में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गत रात्रि सवा 9 बजे के करीब हथियारों से लैस 4-5 अज्ञात युवकों ने गुंडागर्दी का नंगा नाच करते हुए 2 युवकों पर अन्धाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं।
- इस अवसर पर उन्होने उपस्थित महिलाओं व महिला किसानों को को जैविक खाद के उपयोग करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आज हम अन्धाधुंध पैस्टीसाईड के प्रयोग व रासायनिक खाद के प्रयोग से अनाज का उत्पादन कर रहे है परन्तु हम यह भूल गये है कि हम क्या पैदा कर रहे है इन रासायनिक खादों व पैस्टीसाईड के प्रयोग के कारण हम जहर उत्पन कर रहे है ओर जहर ही खा रहे है।