अग्निकुण्ड sentence in Hindi
pronunciation: [ aganikuned ]
"अग्निकुण्ड" meaning in Hindi
Examples
- ईश्वर की दया न होती, तो शायद वह भूखों मर जाता, लेकिन भूखों मरना अग्निकुण्ड में ढकेल दिये जाने से कहीं सरल था, खेल था।
- आश्चर्य वाली बात यह है कि नर देवता लगभग 3 मिनट तक इस अग्निकुण्ड में नाचता है, परन्तु उसके नंगे पैरों पर लेशमात्र भी प्रभाव नहीं पड़ता।
- इन्होंने विश्वामित्र जी की बतलायी अग्नि की स्तुति की जिससे अग्निदेव इतने प्रसन्न हुये कि आग से इनका बाल भी बाँका नहीं हुआ और अग्निकुण्ड से बाहर निकल आये।
- समारोह में उपस्थित प्रतिष्ठित भारतीय व्यवसायियों के अनुरोध पर यात्रा और घर सब कुछ को भूलकर मोहनदास दक्षिण अफ्रीकी संघर्ष के निर्णायक और विराट अग्निकुण्ड को अर्पित हो जाते हैं।
- प्रभासपाटाण नगर के बाहर ही एक ‘ समुद्रका ' नामक अग्निकुण्ड हैं सर्वप्रथम यात्रीगण इसी कुण्ड में स्नान करते हैं, उसके बाद वे प्राची त्रिवेणी में स्नान करने के लिए जाते हैं।
- मानव कल्याण हेतु ही नहीं अपितु जिव जंतु के कल्याण हेतु जितने महत्वपूर्ण कार्य है उन सबका समावेश ' यज्ञ ' में है न की मात्र अग्निकुण्ड बनाकर आहुति देने वाले यज्ञ मात्र।
- वराहमिहिर की ' बृहत्संहिता ' में इन्हें ' शूलिक ' जाति का माना गया है, जबकि पृथ्वीराजरासो में इनकी उत्पति आबू पर्वत पर किये गये यज्ञ के अग्निकुण्ड से बतायी गयी है।
- और इन आठ दिनों में, तुम्हें खयाल में साफ हो जाएगा कि हृदय कैसे प्रज्वलित अग्निकुण्ड बन जाता है, और कैसे मृत्यु समाप्त हो जाती है और अमृत का अनुभव होता है।
- कुरेद-कुरेद कर वृक्ष की त्वचा पर उकेरे मिलने की तिथी भग्न अवशेषों में जीवन वृतांत की वीथी अग्निकुण्ड में स्वाहा हो गए मंत्रोच्चार के सप्तपदों के साथ स्वप्न सुनहरे शब्द टूटे बिखरे.
- मातृभूमि को अन्तिम प्रणाम कर पत्ता की बड़ी रानी जीवाबाई सोलंकी ने पति की ओर देखा, आँखों से ही पति को अन्तिम प्रणाम कर, हर हर महादेव के गगनभेदी जयघोषों के बीच वह अग्निकुण्ड में कूद गई।