सोहाग गाजी sentence in Hindi
pronunciation: [ sohaaga gaaaji ]
Examples
- सोहाग गाजी और मशरफेमुर्तजा की धारदार गेंदबाजी से बांग्लादेश ने दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 40 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।
- ओपनर तमीम इकबाल की हाफ सेंचुरी (58) के साथ मोमिनुल हक (31), कप्तान मुश्फिकर रहीम (31) और सोहाग गाजी (26) की उपयोगी पारियों के बूते बांग्लादेश ने 49 ओवरों में 247 रन बनाए।
- वेस्टइंडीज की ओर से टिनो ने तमीम इकबाल 28, शहरयार नफसी 21, नईम इस्लाम 0 2, नासिर हुसैन 94 सोहाग गाजी 0 7 और रूबेल हुसैन 14 के विकेट लिए।
- अपना पहला वनडे खेल रहे सोहाग गाजी ने यादगार शुरुआत करते हुए 9. 5 ओवर में 29 रन देकर चार विकेट हासिल किए और अपने पहले वनडे में मैन आफ द मैच बन गए।
- न्यूजीलैंड के खिलाफ ड्रॉ रहे टेस्ट में शतक बनाने वाले और हैट्रिक लेने वाले पहले क्रिकेटर बने बांग्लादेश के सोहाग गाजी ने बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑलराउंडरों की सूची में लंबी छलांग लगाई है।
- वेस्टइडीज की टीम स्पिनर अब्दुर रज्जाक (19 रन देकर तीन विकेट) और सोहाग गाजी (21 रन देकर तीन विकेट) की बलखाती गेंदों के सामने केवल 31.1 ओवर में 131 रन पर ढेर हो गई।
- टीम के युवा स्पिनर सोहाग गाजी ने पहली पारी में आठवें स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए पहले तो नाबाद शतक (101) जड़ा और उसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक भी ले डाली।
- सोहाग गाजी और मशरेफ मुर्तजा की धारदार गेंदबाजी से बांग्लादेश ने गुरुवार को यहां दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को 40 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।
- बांग्लादेश क्रिकेट टीम के युवा स्पिनर सोहाग गाजी ने पहली पारी में आठवें स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए पहले तो नाबाद शतक (101) जड़ा और उसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक भी ले डाली।
- लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन ने पॉवेल और दिनेश रामदीन (5) को आउट किया जबकि अपना पहला मैच खेल रहे सोहाग गाजी ने मर्लोन सैमुअल्स (1) और वीरासमी पेरामल (10) को आउट करके वेस्ट इंडीज के रन प्रवाह पर रोक लगायी।