सामर्रा sentence in Hindi
pronunciation: [ saamerraa ]
Examples
- इमाम हसन असकरी अलैहिस्सलाम को इराक़ के सामर्रा नगर के एक सैनिक क्षेत्र में रहने पर विवश किया गया जिसके कारण उनके चाहने वालों और अनुसरणकर्तओं से उनका संपर्क बहुत कठिन हो गया।
- फ्रांस प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार अज्ञात व्यक्तियों ने कल इराक़ के करकूक, बग़दाद और सामर्रा में अलग अलग आक्रमण करके कम से कम १ ७ आम नागरिकों की हत्या कर दी।
- स.) के नाम से संबंधित पवित्र स्थानों पर ज़ियारत के लिए जाता है-जैसे मस्जिदे सहला, मस्जिदे जमकरान, और सामर्रा का वह तहख़ाना जिसमें से आप ग़ायब हुए थे।
- इमाम हसन अस्करी अलैहिस्सलाम अपने पिता इमाम अली नक़ी अलैहिस्सलाम के साथ बचपन से बग़दाद के उत्तर में 110 किलोमीटर पर स्थित सामर्रा नगर के एक सैन्य क्षेत्र में देशनिकाला का जीवन बिताना पड़ा।
- 15 शाबान, शुक्रवार के दिन, सन 255 हिजरी क़मरी को इराक़ के नगर सामर्रा में हज़रत इमाम हसन असकरी और नर्जिस ख़ातून कि मलिका भी जिनका एक उपनाम था, इमामत का बारहवां फूल मुसकुराया।
- अब्बासी शासकों ने इमाम हसन अस्करी और उनके पिता इमाम अली नक़ी अलैहिस्सलाम को मदीना नगर से जो पैग़म्बरे इस्लाम के परिजनों का केन्द्र था, तत्कालीन अब्बासी शासन की राजधानी सामर्रा नगर पलायन के लिए विवश किया।
- अफ़ग़ानिस्तान के बामियान क्षेत्र में गौतम बुद्ध की मूर्तियों को तोड़े जाने से पूरे विश्व में हंगामा मचाया जाता है और इराक़ के सामर्रा में धार्मिक और ऐतिहासिक रौज़े को ध्वस्त किए जाने पर किसी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, ऐसा क्यों है।
- दूसरी ओर बग़दाद के 95 किलोमीटर उत्तर में स्थित सामर्रा में एक आतंकवादी घटना में उस वक़्त 7 व्यक्ति हताहत और 9 ज़ख़्मी हुए जब इराक़ी फ़ौज की वर्दी पहने हुए आत्मघाती ने शुक्रवार की नमाज़ से थोड़ा पहले अल-रज़्ज़ाक़ मस्जिद के निकट अपनी कार बम से उड़ा दी।
- इमाम हसन असकरी का जन्म पवित्र नगर मदीने में हुआ था किंतु कुछ ऐसी घटनाएं घटीं जिनके कारण वे अब्बासी शासकों की ओर से विवश किये जाने के परिणाम स्वरूप अपने पिता इमाम अली नक़ी के साथ मदीना नगर छोड़कर अब्बासियों की सत्ता के तत्कालीन मुख्यालय सामर्रा जाने पर विवश हुए।
- स.) ने अपनी उम्र के आखरी दिनों में मुझे कुछ ख़त दिये और फरमाया: इन को मदाइन नामक शहर में पहुँचा दो, जब तुम इनको पहुँचा कर 15 दिन के बाद सामर्रा वापस पलटोगे तो मेरे घर से रोने पीटने की आवाज़ें सुनोगे और (मेरे बदन को) गुस्ल के तख्ते पर देखोगे।