सरकिट हाउस sentence in Hindi
pronunciation: [ serkit haaus ]
"सरकिट हाउस" meaning in English
Examples
- सरकिट हाउस के इर्द-गिर्द लगे बाबू जयशंकर के पोस्टरों में आश् चर्यजनक ढंग से डॉ. सी. पी. जोशी नदारद थे, जबकि जयशंकर को शहर में सीपी जोशी का आदमी माना जाता रहा है।
- या फिर जब आला नौकरशाही को अपने बीबी बच्चों के गर्मियों की छुट्टीयाँ बिताने की याद आती थी तो उत्तरांचल में बने सरकारी गेस्ट हाउस और सरकिट हाउस से लेकर सितारा दर्जों के होटलों तक की पूछ होती थी ।
- या फिर जब आला नौकरशाही को अपने बीबी बच्चों के गर्मियों की छुट्टीयाँ बिताने की याद आती थी तो उत्तरांचल में बने सरकारी गेस्ट हाउस और सरकिट हाउस से लेकर सितारा दर्जों के होटलों तक की पूछ होती थी ।
- फिर भानीभाई और हाजी मकसूद, दोनों महलों में बने होटलों का मोह क्यों नहीं छोड़ते? यह कार्यक्रम और खाना सरकिट हाउस या ढोलामारू में भी हो सकते थे! इस बहाने वहां का खाना और व्यवस्था, दोनों से पत्रकार भी रूबरू होते।
- कल फिर वही गोपाल जोशी राजेन्द्र राठौड़ की अगवानी के लिए न केवल सरकिट हाउस पहुंच गये बल्कि कमरे या लॉबी में इन्तजार न कर आने की सूचना मिलने पर राठौड़ की अगवानी के लिए बाहर भी आ गये | राजेन्द्र राठौड़ की उम्र और राजनीतिक पारी दोनों ही जोशी से बमुश्किल आधी होगी |
- सरकिट हाउस में नोखा, कोलायत की सफल सभाओं के लिए जहां रामेश् वर डूडी बधाइयां लेते देखे गये वहीं शहर की सीटों के दावेदारों ने अपनी अक्षमता को यह कहकर स्वीकारा कि ऊपरवाले ने या भगवान ने लाज रख ली अन्यथा राजीव मार्ग की सभा की संभावित कम भीड़ हमारे पोत चौड़े ला देती।
- पीए साहब का (पिये हुये साहब का नही बल्कि उनका एक असिस्टेंट होता है उसका) अर्ध-शासकीय पत्र आता है (ईमेल की सुविधा होते हुए भी)कि सरकिट हाउस (या डाक बंगला जो भी वहां पर उपलब्ध हो)मे दो कक्ष आरक्षित करा दिये जायें, बड़े साहब परिवार सहित सरप्राइज इन्स्पेक्शन को पधार रहे है ।
- पीए साहब का (पिये हुये साहब का नही बल्कि उनका एक असिस्टेंट होता है उसका) अर्ध-शासकीय पत्र आता है (ईमेल की सुविधा होते हुए भी)कि सरकिट हाउस (या डाक बंगला जो भी वहां पर उपलब्ध हो)मे दो कक्ष आरक्षित करा दिये जायें, बड़े साहब परिवार सहित सरप्राइज इन्स्पेक्शन को पधार रहे है ।
- पीए साहब का (पिये हुये साहब का नही बल्कि उनका एक असिस्टेंट होता है उसका) अर्ध-शासकीय पत्र आता है (ईमेल की सुविधा होते हुए भी) कि सरकिट हाउस (या डाक बंगला जो भी वहां पर उपलब्ध हो) मे दो कक्ष आरक्षित करा दिये जायें, बड़े साहब परिवार सहित सरप्राइज इन्स्पेक्शन को पधार रहे है ।
- करछना के किसानों के एक अन्य नेता रंग बली पटेल का कहना है कि ‘‘ आज से (29 अक्टूबर से) 10 दिन पहले ही इलाहाबाद के सरकिट हाउस में जे. पी. कंपनी के एम. डी. की मौजूदगी में प्रशासन ने प्लांट का काम शुरू कराने के लिए दमन की इस रणनीति को अंतिम रूप दे दिया था।