सत्येन्द्रनाथ बोस sentence in Hindi
pronunciation: [ setyenedrenaath bos ]
Examples
- सत्येन्द्रनाथ बोस ने सन् १ ९ १ ५ में गणित में एम. एस. सी. परीक्षा प्रथम श्रेणी में सर्वप्रथम आकर उत्तीर्ण की।
- सत्येन्द्रनाथ बोस ने इस धारणा को झुठला दिया और विज्ञान के क्षेत्र में महान उपलब्धि प्राप्त की और उन्होंने परिमाण भौतिकी के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान किया।
- (यह कहानी बंगाल के प्रसिद्ध अलीपुर बम कांड में पकड़े गए तीन क्रांतिकारियों कन्हाईलाल दत्त, सत्येन्द्रनाथ बोस तथा नरेन्द्र गोस्वामी के जीवन पर आधारित है।
- सत्येन्द्रनाथ बोस को ‘बोस आइन्स्टाइन स्टैटिस्टिक्स ' और ‘बोस-आइन्स्टाइन कंडसेट' के लिए जाना जाता है और एक किस्म के सूक्ष्म कणों को उनके सम्मान में ‘बोसोन' नाम दिया गया।
- उन्होंने जर्मन भाषा में छपे हुए आन्स्टाइनके आपेक्षिक सिद्धान्त का अध्ययन किया तथा सत्येन्द्रनाथ बोस के साथमिलकर उसका अंग्रेजी में सर्वप्रथम अनुवाद किया, जिसे कलकत्ताविश्वविद्यालय ने प्रकाशित किया था.
- इस कारण कॉलेज में अनुसंधान की बहुत कम सुविधाएं थी फिर भी प्रफुल्लचन्द्रराय ने मेघनाथ साहा, शान्तिस्वरूप भटनागर, नीलरतन धर, ज्ञानेन्द्र घोष, सत्येन्द्रनाथ बोस आदि जैसे कई विद्वान शिष्य तैयार किए।
- इससे निरुत्साहित न होते हुए सत्येन्द्रनाथ बोस ने अपने लेख को जर्मनी में एल्बर्ट आइंस्टिन को इस अनुरोध के साथ सीधे भेजा कि वे उस लेख को जर्मन भाषा की प्रमुख विज्ञान पत्रिका में प्रकाशित कराने में सहायता करें।
- * * * ढाका विश्वविद्यालय के अपने कार्यकाल में भौतिकी के प्रोफेसर सत्येन्द्रनाथ बोस ने सन् 1924 में बलवाहक मूलकण के अपने अनुसंधान पर एक शोधपत्र महान वैज्ञानिक आइंस्टाइन को भेजा जिन्होंने इस शोध का अनुमोदन किया और जर्मन में उसका अनुवाद कर वहां के एक भौतिकी-जर्नल में प्रकाशित कराया।
- प्रिय मनोज जी! अभी-अभी आपने सत्येन्द्रनाथ बोस नामक लेख के शीर्षक को बदलकर सत्येंद्रनाथ बोस किया है जो हिन्दी की वैयाकरणिक पद्धति के अनुसार अशुद्ध वर्तनी है इस ओर आपका ध्यान आकृष्ट करते हुए मेरा सुझाव है कि इसे पुन: यथावत करें, धन्यवाद! डॉ ० ' क्रान्त ' एम ० एल ० वर्मा (वार्ता)
- चिंतन की गहराई में उतरते उतरते आज के वैज्ञानिकों ने जिस ईश्वरीय कण की खोज की है, उसमें भारत के एक ऋषि सत्येन्द्रनाथ बोस का नाम भी है और यह हमारे लिए गर्व और गौरव की बात है कि हिंग्स बोसोन में बोसोन शब्द इन्हीं सत्येन्द्रनाथ बोस के उपनाम बोस का कीर्तिस्मारक बनकर विज्ञान की दुनिया में अमर हो गया है।