वोदाफोन sentence in Hindi
pronunciation: [ vodaafon ]
Examples
- टाटा और रिलायंस को अलग कर दें क्योंकि ये सीडीएमए तकनीकि के आधार पर मोबाइल सेवा देते हैं तो एयरटेल, वोदाफोन और आइडिया संयुक्त रूप से भारत के 57 फीसदी मोबाइल मार्केट पर काबिज हैं.
- सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया कि वह एक निश्चित समय सीमा के भीतर वोदाफोन द्वारा टैक्स के रूप में अदा किये गये 2500 करोड़ रुपये कंपनी को अदा कर दे।
- सरकार के इस कर प्रस्ताव के खिलाफ वोदाफोन ने यह कहते हुए मुंबई हाईकोर्ट में मामला दाखिल किया किया कि सौदा देश से बाहर हुआ है इसलिए उसे टैक्स अदा करने के लिये नही कहा जा सकता है।
- सरकार और वोदाफोन के बीच टैक्स वसूली का जो मामला लटका हुआ है उसका वाकया यह है कि वोदाफ़ोन ने हांगकंग की फ़र्म हचिक्सन की हिस्सेदारी वाली भारतीय फ़र्म हच एस्सार में 67 प्रतिशत भागीदारी 10. 2 अरब डॉलर में खरीदी थी।
- यह सुप्रीम कोर्ट ही था जिसने वोदाफोन को यह कहते हुए कर राहत दे दी थी कि देश के बाहर किसी व्यावसायिक समझौते के लिए केन्द्र सरकार कर नहीं वसूल सकती भले ही उसका व्यापार क्षेत्र भारत में ही क्यों न हो।
- कुछ कुछ वैसा ही जैसा आज अरविन्द केजरीवाल और प्रशांत भूषण आरोप लगा रहे हैं कि कपिल सिब्बल का बेटा अमित सिब्बल क्योंकि वोदाफोन के वकीलों वाले पैनल में शामिल है इसलिए सिब्बल वोदाफोन को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।
- कुछ कुछ वैसा ही जैसा आज अरविन्द केजरीवाल और प्रशांत भूषण आरोप लगा रहे हैं कि कपिल सिब्बल का बेटा अमित सिब्बल क्योंकि वोदाफोन के वकीलों वाले पैनल में शामिल है इसलिए सिब्बल वोदाफोन को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।
- आज जो दो बड़ी मोबाइल आपरेटर कंपनियां (एयरटेल और वोदाफोन) बाजार की बेताब बादशाह उनकी शुरूआत के वक्त सरकार ने उनको जितनी छूट दी थी, उसके एवज में टूजी स्पेक्ट्रम आवंटन में सरकार ने कोई रियायत नहीं की है.
- अरविन्द केजरीवाल ने बहुत संक्षेप में यह तो कहा कि वोदाफोन ने हचिक्सन के अलावा भारतीय पार्टनर एस्सार मोबाइल को 2, 000 करोड़ रूपये किसी गुप्त समझौते के तहत दिया था जिसका मकसद यह रहा होगा कि एस्सार कंपनी लॉबिंग करके उस समझौते को एफआईपीबी की क्लियरेन्स दिलवाता।
- प्रमाण के तौर पर उन्होंने कुछ कागजात पेश किये जो इस बात का गवाह है कि कपिल सिब्बल का बेटा अमित सिब्बल वोदाफोन कंपनी का वकील है जिसका सीधा सा मतलब है कि बतौर संचार मंत्री और अब कानून मंत्री भी, कपिल सिब्बल लगातार वोदाफोन को फायदा पहुंचा रहे हैं।