विष्णुसहस्रनाम sentence in Hindi
pronunciation: [ visenushesrenaam ]
Examples
- पूजन के पश्चात् मध्य रात्रि में परिवारजनों के साथ बैठकर श्रद्धापूर्वक श्री विष्णुसहस्रनाम अथवा श्री गोपाल सहस्रनाम तथा श्री लक्ष्मी सहस्रनाम का ११ या कम से कम एक बार पाठ अवश्य करें।
- जो एकादशी की रात में भगवान विष्णु के आगे वैष्णव भक्तों के समीप गीता और विष्णुसहस्रनाम का पाठ करता है, वह उस परम धाम में जाता है, जहाँ साक्षात् भगवान नारायण विराजमान हैं ।
- यदि तीन यात्री 1, 400 रुपए से लेकर 5,000 की पूजा-पर्ची कटायें, तो वे कुछ मिनटों के लिए भगवान के सामने के छोटे से आँगन में बैठ सकते हैं तथा वेदपाठियों से बदरीनाथ में विष्णुसहस्रनाम सुन सकते हैं।
- तत्पश्चात ताँबे के कलश पर मानसिक रूप से चारों वेदों की स्थापना कर ‘ विष्णुसहस्रनाम ' स्तोत्र का सात बार पाठ सम्भव हो तो प्रातः काल एक ही बैठक में करें तथा एक बार उसकी फलप्राप्ति पढ़ें।
- यदि तीन यात्री 1, 400 रुपए से लेकर 5,000 की पूजा-पर्ची कटायें, तो वे कुछ मिनटों के लिए भगवान के सामने के छोटे से आँगन में बैठ सकते हैं तथा वेदपाठियों से बदरीनाथ में विष्णुसहस्रनाम सुन सकते हैं।
- गाने योग्य गीता तो श्री गीता का और श्री विष्णुसहस्रनाम का गान है धरने योग्य तो श्री विष्णु भगवान का ध्यान है चित्त तो सज्जनों के संग पिरोने योग्य है और वित्त तो दीन-दुखियों को देने योग्य है श्रीमद् आद्य शंकराचार्य
- परन्तु भगवान श्री कृष्ण और उनके वाक्यों की ओर तो जगद्गुरुका विशेष अनुराग जान पड़ता है l अपनी चर्पटपज्जरिकामें गाने-योग्य वस्तुएँ उन्हें केवल दो ही जान पड़ीं ; और वे थीं भगवद्गीता और विष्णुसहस्रनाम l (इन दोनोंपर उन्होंने अपनी अपूर्व टीका भी लिखी है l) उन्हें इन गान-योग्य वस्तुओंके अतिरिक्त ध्यान-योग्य वस्तु भी श्रीपतिरूप ही दिखायी पड़ी l