विशेष पेंशन sentence in Hindi
pronunciation: [ vishes peneshen ]
"विशेष पेंशन" meaning in English
Examples
- भास्कर न्यूज-!-बाड़मेरसामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभांवित करने के लिए जिले में 20 अप्रैल से 31 मई तक ग्रामीण इलाकों में ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्रों में वार्ड वार विशेष पेंशन महाभियान चलाया जाएगा।
- डॉ. परमार गुरुवार को उपखण्ड ऋषभदेव की ग्राम पंचायत पीपली ‘ अ ', पीपली ‘ ब ' में आयोजित विशेष पेंशन महाभियान शिविरों का निरीक्षण के बाद उपस्थित ग्रामीणों को मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित कर रहे थे।
- युद्ध अथवा युद्ध की तरह के अभियानों के दौरान घायल अथवा जख्मी होने वाले कार्मिक को एक विशेष पेंशन दी जाती है जिसे युद्ध में घायल के लिए पेंशन (बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडों में खुलती हैं) कहा जाता है।
- राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे विशेष पेंशन महाभियान शिविरों की श्रृंखला में मंगलवार को बडगांव पंचायत समिति के कडिया पंचायत मुख्यालय पर आयोजित शिविर में विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत 212 जनों को पेंशन भुगतान के आदेश जारी किये गए।
- उन्होंने बताया कि विशेष पेंशन महाभियान से पूर्व शहर में करीब 15 हजार लोगों को ही पेंशन मिलती थी परन्तु पेंशन की नीति और नियम में किये गये परिवर्तन का परिणाम है कि आज कोटा शहर में 50 हजार लोगों को पेंशन मिल रही है।
- 11. एक सैनिक की युवावस्था में ही मृत्यु हो जाती है | उसकी पत्नी को विशेष पेंशन दिया जाता है | उस सैनिक की विध्वा माँ बिना सहारे के कष्ट उठा रही है | क्या इस पेंशन में उसकी माँ का कोई अधिकार या भाग नहीं है?
- अजमेर जिले में चल रहे विशेष पेंशन महाअभियान के तहत एक मई को ग्राम भूडोल, कायड़, गुढाखुर्द, केरोट तथा नगर परिषद ब्यावर, किशनगढ़, नगर पालिका बिजयनगर केकड़ी व नगर पालिका सरवाड़ के वार्ड संख्या 16 से 20 तथा पुष्कर नगर पालिका के सभी वार्ड के लिए शिविर आयोजित होंगे।
- बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री के. बी. कट्टा ने तथा जिला कलक्टर श्री रवि जैन ने जिला परिषद के ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ सभागार में विशेष पेंशन महाअभियान के तहत जिले में सराहनीय कार्य करने के लिए उपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारी, नगर परिषद आयुक्त एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
- मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर रिफायनरी, गैस, लोह अयस्क सहित विपुल खनिज सम्पदा की उपलधि का जिक्र करने के साथ ही निःशुल्क दवा, जांच योजना, विशेष पेंशन महाअभियान तथा प्रदेश के हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाई गयी योजनाओं का जिक्र कर आम जन से आह्वान किया कि वे अपने आस-पडौस, गरीबों, गांव-ढाणी में रह रहे लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने में राज्य सरकार के सहभागी बनें।