वायुसेना स्टेशन sentence in Hindi
pronunciation: [ vaayusaa seteshen ]
"वायुसेना स्टेशन" meaning in English
Examples
- जैसलमेर, जोधपुर, बाडमेर, उत्तरलाई, बीमानेर, आगरा तथा ग्वालियर वायुसेना स्टेशन से विमानों ने पोखरण रेंज के लिये उड़ान भरकर इस अभ्यास में हिस्सा लिया।
- जबकि खनन माफियाओं ने उत्तरलाई स्थित वायुसेना स्टेशन की तारबंदी के नीचे तक से जिप्सम खोद कर बेच डाला लेकिन किसी की नींद नहीं खुली।
- सिरसा के वायुसेना स्टेशन में आरकेजे श्रवण वाणी विकलांग केंद्र के छह दर्जन से भी अधिक मूक बधिर एवं विशेष बच्चों को यात्रा करवाई गई
- वायुसेना स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि 34 वर्षीय स्कवाड्रन लीडर विकास शर्मा ने इस लडाकू विमान पर एक प्रशिक्षु पायलट के साथ उडान भरी थी।
- दोनों आतंकियों को सामान्य यात्री विमान के बजाय बीएसएफ के विशेष विमान से दिल्ली लाया गया है, जोकि करीब 3 बजे दिल्ली पालम स्थित वायुसेना स्टेशन उतरा।
- भारतीय वायुसेना के एक युवा पायलट की आज यहां वायुसेना स्टेशन पर एक लड़ाकू विमान उतारने के तुरन्त बाद ही दिल का दौरा पडने से मौत हो गई।
- बाड़मेर. उत्तरलाई वायुसेना स्टेशन परिसर में सीवरेज लाइन के मेन हॉल में सफाई के लिए उतरे दो लोगों की जहरीली गैस से दम घुटने के कारण मौत हो गई।
- मप्र के ग्वालियर के महाराजापुरा वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरने वाले नौ विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं इनमें से आठ हादसे मिराज 2000 श्रेणी के विमानों से जुड़े हुए हैं।
- वायुसेना स्टेशन में जरूरी जल आपूर्ति का मात्र पच्चीस फीसदी पानी ही उपलब्ध हो पा रहा हैं, जिसकी वजह से वायुसेना ने जिला प्रशासन पानी की सप्लाई बढ़ाने की गुहार लगाई है।
- वायुसेना स्टेशन की राडार स्क्वाड से आसमान में दुश्मन की घुसपैठ होने के संकेत मिलने पर आकाश के नियंत्रण कक्ष से दुश्मन विमान की स्थिति का आकलन कर टारगेट निश्चित किया जाता है।