वर्ण माला sentence in Hindi
pronunciation: [ vern maalaa ]
Examples
- हिंदी वर्ण माला में नाक से बोला जाने वाला अंतिम अक्षर “ म ” है. ऊपर मुंह से बोला जाने वाला स्वर जो आदि का अ एवं अंत का उ मिल कर ओ बना है, उसमें यह नाक से बोला जाने वाला अंतिम अक्षर म लगा देने से महा मन्त्र “ ॐ ” (ओ म) सिद्ध हो जाता है.
- ये पंख सिर्फ हिलते नहीं हिलाकर रख देते हैं पूरे व्योम को उनमे वायु जैसा तेज, ओज और ऊर्जा है ये वायु से भी टकराते हैं उत्सर्ग की लीक भाषा सदा सकारात्मक, सन्तुलित, सद्भावनापूर्ण और संवेदनशील हुआ करती है उसकी कोई वर्ण माला नहीं बनी है भावबोध की प्रक्रिया अपनाने से हम पहुँच सकते हैं उसके मर्म की हद तक दूसरा कोई जरिया नहीं है।
- सीमा जी आप के इस अक्षर ज्ञान को कई बार से पढ़ रही हूँ जानती है यहाँ डेलस में कुछ स्कूलों में हिन्दी पढ़ाई जाती है उस की किताब के लिए मुझसे लिखने को कहा गया था मैने लिखा भी गिनती और वर्ण माला के लिए भी पर अंतर इतना है की यहाँ के बच्चे हैं तो उनको अंग्रेजी (आंग्ल भाषा) के शब्दों के साथ समझाना होता है.
- “ ढ ” वर्ण की बनावट में ढाई हजार वर्षों में भी बदलाव न होना एक अलग भाषा वैज्ञानिक अध्ययन का विषय है किन्तु अड़ियल, मूर्ख और ढीठ के चरित्र को व्यक्त करने के लिए विद्वानों को “ ढ ” से बढ़िया प्रतीक और क्या मिल सकता था? ब्राह्मी की वर्ण माला को देखें तो समझ में आता है कि ढ को छोड़कर प्रायः सभी ध्वनिसंकेतों की आकृतियों में भारी बदलाव आया, पर ढ जस का तस रहा।
- धातुओं के नाम, पर्वतों के नाम, जल स्थल भागों के नाम, ग्रहों के नाम, वर्ण माला के अक्षरों के नाम, अनाजों के नाम, रत्नों के नाम, पेय और द्रव्य पदार्थों के नाम, महीनों और दिनों के नाम पुल्लिंग है और यहाँ तक कि भावों तक पर पुल्लिंग का ही कब्जा है जबकि नदियों, किराने की वस्तुओं और भोजनों के नाम स्त्री लिंग हैं (अपवादों को भाषाई विकास के प्रकरणों में पढ़ा जाना चाहिए).