रैथल sentence in Hindi
pronunciation: [ raithel ]
Examples
- इसके बाद पांच करोड़ रुपए की केंद्रीय पर्यटन निधि से दयारा बुग्याल के नजदीकी रैथल व बार्सू गांव से ट्रैक रूट निर्माण, कम्यूनिटी सेंटर, आवास गृह, सीवर लाइन, टूरिस्ट हट आदि बनवाए गये।
- फूलों से सजाई देवी देवताओं की सेज Aug 0 4, 0 6: 0 1 pm बताएं उत्तरकाशी, जागरण कार्यालय: फूलों का पारंपरिक त्यौहार हारुणी रैथल गांव में पूरे उल्लास के साथ मनाया गया।
- जूनियर राजकीय विद्यालय रैथल को उन्नत कर हाई स्कूल का दर्जा दिये जाने के बाद ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि आवश्यक संसाधनों के बिना स्कूल को उच्चीकृत किया गया तो वे दो जुलाई से धरने पर बैठ जाएंगे।
- जूनियर राजकीय विद्यालय रैथल को उन्नत कर हाई स्कूल का दर्जा दिये जाने के बाद ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि आवश्यक संसाधनों के बिना स्कूल को उच्चीकृत किया गया तो वे दो जुलाई से धरने पर बैठ जाएंगे।
- आहिस्ता-आहिस्ता उद्योग विहीन हो गया जिला:-जनपद गठन के समय यहां उद्यान विभाग के रैथल, जरमोला, नौगांव, बालचा, धड़ोली व द्वारी फार्म, कृषि विभाग का सिरोर फार्म तथा जड़ी बूटी के बार्सू व गोरसाली फार्म आबाद थे।
- रविवार से मौसम में आये बदलाव तथा सोमवार सुबह से हो रही बर्फबारी से उपला टकनौर के सुक्की, झाला, हर्षिल, धराली, पुराली, रैथल, बारसू, कुंजन, तिहार सालन व जसपुर आदि गांवों ने बर्फबारी की चादर ओढ़ ली है।
- उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं समेटे जिले में दयारा, रैथल, वार्सू, हर्षिल, डोडीताल, नचिकेताताल सहित मनेरी भाली परियोजनाओं की दोनों झीलों को पर्यटन सर्किट से जोड़ने की महत्वाकांक्षी योजना बनाई जा रही है, जिससे यह क्षेत्र दुनिया के नक्शे में जगह बनाएगा और स्थानीय युवाओं को रोजगार की कमी नहीं रहेगी।
- उत्तराखंड के हिमालय की खुबसूरत वादियों में 10000 फीट ऊंचाई से ज्यादा हरे-भरे घास के मैदानों (बुग्याल) के बीच विगत वर्षांे की भांति इस वर्ष भी 16 अगस्त 2012 को अंडूड़ी उत्सव (बटर फेस्टिवल का आयोजन दयारा पर्यटन उत्सव समिति, रैथल, हिमालयन इंस्टीट्यूट फाॅर इन्वायरन्मेंट, इकोलाजी एण्ड डेवलपमेंट) हाईफीड देहरादून द्वारा संस्कृति विभाग, पर्यटन विभाग एवं वन विभाग, उत्तराखण्ड शासन के सहयोग से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
- इस कफकोट क्षेत्र में बड़ेत, हरसिंग्याबगड़, सीरी, परमटी, चीराबगड़, बमसेरा, खाईबगड़, कपकोट, गैरखेत, रैथल, गोलना, असौं, दुबटिया तोक में कलमठ, चीराबगड़ व परमटी, हिचैड़ी भराड़ी व गांसू सहित अनैक गांवों इस दिनं कई मकान, गौशालायें व खेत खलिहान तबाह हो गये वहीं पौलिंग ग्राम सभा के उच्छात तोक निवासी पुरूषोत्तम जोशी का 14 वर्षीय बेटा मकान के ध्वस्थ होने से मलवे में दब कर दम तोड़ गया और उसका भाई दीप गंभीर रूप से घायल हो गया।