राहुल संकृत्यायन sentence in Hindi
pronunciation: [ raahul senkeriteyaayen ]
Examples
- याद है आपको एक दौर था भारतीय राजनीति का जब लगाने लगा था की स्वामी दयानंद, स्वामी विवेकानंद, राहुल संकृत्यायन तथा दलित और पिछडे चिंतकों के तपस्या का परिणाम आने लगा है पिछडों और दलितों के नेतृत्व का दौर आ गया है, पर हम कही न कही गलती जरूर कर रहे है जिससे शक्तिशाली होते हुए भी शिखंडियों के हाथ आहत होते जा रहे है.
- बचपन से हम तिब्बत को संसार की छत के रूप में पढ़ते हैं फिर वो भूगोल से हमारे इतिहास के अध्ययन में शामिल होता है तो कभी दयानंद सरस्वती उसे आर्यों का मूल निवास स्थान बताते हैं तो कभी उसे बोद्धों के एक प्रमुख केंद्र के रूप में जानते हैं और राहुल संकृत्यायन की चार तिब्बती यात्रायें भी हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं, ये हमारी नियति या तिब्बत की दुर्गति कहें या समय का फरेब कि वो हमारे वर्तमान में भी है दुखद कारणों से है अशांत है, ये अफ़सोस की बात है ।