राजस्थान परिवहन निगम sentence in Hindi
pronunciation: [ raajesthaan perivhen nigam ]
Examples
- कम से कम राजस्थान परिवहन निगम की बसों में सरेआम ऐसा होना कही न कही हमें शर्मसार करता है क्योंकि ये बसे अपने कुशल ड्रायवर, मृदुभाषी कंडक्टर, तेज गति व उम्दा सेवाओं के लिए पहचानी जाती है।
- यहाँ से अजमेर के लिए राजस्थान परिवहन निगम की बस मिल गई जिसने आधे घंटे में अजमेर पंहुचा दिया | यहाँ पहुचते ही जयपुर के लिए बस मिल गयी और मैं २ बजे वापस जयपुर पहुच चुका था |
- जानकारों की मानें तो दिन-रात आवागमन वाले श्योपुर-पाली राजमार्ग पर निजी बस कंपनियों का साम्राज्य बना हुआ है जिनकी वजह से राजस्थान परिवहन निगम की बसों को इस मार्ग पर जोखिम उठाते तथा विवादों से बचने का प्रयास करते हुए संचालित होना पड रहा है।
- १२-ए यहां की अंतरराज्यीय एम. डी.आर. (मुख्य जिला सड़क) है. राजस्थान परिवहन निगम की और प्राइवेट बसें प्रतिदिन सभी प्रमुख गांवों के अलावा कई शहरों-मंदसौर(३२) निम्बाहेडा (८२)बांसवाड़ा (८५) चित्तौडगढ़ (११०) उदयपुर (१४५) राजसमन्द (१३३) अजमेर(३००), डूंगरपुर (९५) जयपुर (४१९) जोधपुर (४३५), धौलपुर(५८५), सूरत (५१२) और दिल्ली (७०५) के बीच चलती हैं।
- १२-ए यहां की अंतरराज्यीय एम. डी.आर. (मुख्य जिला सड़क) है. राजस्थान परिवहन निगम की और प्राइवेट बसें प्रतिदिन सभी प्रमुख गांवों के अलावा कई शहरों-मंदसौर(३२) निम्बाहेडा (८२)बांसवाड़ा (८५) चित्तौडगढ़ (११०) उदयपुर (१४५) राजसमन्द (१३३) अजमेर(३००), डूंगरपुर (९५) जयपुर (४१९) जोधपुर (४३५), धौलपुर(५८५), सूरत (५१२) और दिल्ली (७०५) के बीच चलती हैं।
- १२-ए यहां की अंतरराज्यीय एम. डी.आर. (मुख्य जिला सड़क) है. राजस्थान परिवहन निगम की और प्राइवेट बसें प्रतिदिन सभी प्रमुख गांवों के अलावा कई शहरों-मंदसौर (३२) निम्बाहेडा (८२)बांसवाड़ा (८५) चित्तौडगढ़ (११०) उदयपुर (१४५) राजसमन्द (१३३) अजमेर (३००), डूंगरपुर (९५) जयपुर (४१९) जोधपुर (४३५), धौलपुर (५८५), सूरत (५१२) और दिल्ली (७०५) के बीच चलती हैं।
- प्राइवेट बस एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमचंद चौधरी सहित पदाधिकारियों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन में बताया कि राजस्थान परिवहन निगम की ओर से केकड़ी क्षेत्र में ग्रामीण परिवहन के लिए बस सेवा संचालित की जा रही है, लेकिन संबंधित ठेकेदार द्वारा शादी पार्टी आदि के लिए बसे उपलब्ध करा कर गैर सरकारी उपयोग लिया जा रहा है।
- निगम प्रबन्धन की ओर से इस मौके पर निगम की वित्तीय स्थिति को देखते हुए केन्द्रीय एटक, सीटू, इंटक एवं बीएमएस से सम्बन्धित श्रम संगठनों की ओर से घोषित राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल नहीं होने के लिए राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्पलाईज यूनियन, राजस्थान रोडवेज वर्कर्स यूनियन एवं राजस्थान परिवहन निगम मजूदर कांग्रेस एवं राजस्थान रोडवेज संयुक्त कर्मचारी फेडरेशन से अपील भी की है।
- यहाँ से अजमेर के लिए राजस्थान परिवहन निगम की बस मिल गई जिसने आधे घंटे में अजमेर पंहुचा दिया | यहाँ पहुचते ही जयपुर के लिए बस मिल गयी और मैं २ बजे वापस जयपुर पहुच चुका था | चूँकि पिछले दिन मैं बाज़ारों में ही घूमता रह गया था इसलिए आज सिटी पेलेस और बाकी जगहें घूमनी थी | थोड़ी देर होटल में रुका और खाना खाने के बाद मैं सिटी पेलेस की तरफ चल पड़ा |
- हम लोग सुबह ५ बजे उठ कर तैयार होकर अस्पताल चौराहे पर पहुंचे, जाते ही हमें राजस्थान परिवहन निगम कि बस जो कि जोधपुर से आ रही थी, मिल गयी, बस में चढ़ते ही बच्चे हँसने लगे, मैंने उनसे हँसने का कारण पूछा तो बोले पापा इस बस में अधिकतर लोग गंजे क्यों हैं, मैंने कहा कि राजस्थान में जब कोई आदमी मरता हैं तो उसकी अश्थिया सुरक्षित रख लेते हैं, और जो कोई भी कभी हरिद्वार जाता हैं तो उन्हें लेकर के आता हैं, और विसर्जन करते हैं.