माँग पत्र sentence in Hindi
pronunciation: [ maanega petr ]
"माँग पत्र" meaning in English
Examples
- अपने माँग पत्र मे मुख्य रूप से माँग की गयी कि हरदोई के मुख्य पशुचिकित्साधिकारी राजेश मोहन दीक्षित को तत्काल हटाने के साथ रामेश्वर सिँह जिसके हस्ताक्षर से फर्जी सूकर स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी किये गये साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा सूकर पालकोँ को क्रियान्वित योजनाओँ के लाभ दिलाने समेत कई माँगे की गई।
- मै इस मँच के माध्यम से पूर्ण विश्वास के साथ यह कहना चाहता हूँ कि अन्ना जी के पाँच सूत्रीय माँग पत्र पर आज तीसरे दिन ही सरकार तीन बातो पर राजी हो गयी है पाँचवे दिन अन्ना जी की सम्पूर्ण माँगे मान ली जायेगी और अन्ना जी के साथ सम्पूर्ण जनता इस नैतिक युध्द मे विजयी होगी ।
- माँग पत्र सम्मानित जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर! महोदय, सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी (रजिस्टर्ड) खटीमा (ऊधमसिंहनगर) के उद्घाटन समारोह में संस्था के समस्त पदाधिकारियों और सदस्यो की आपका स्वागत एवं अभिनन्दन करते हैँ! इस संस्था की स्थापना के साथ क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण संस्था का पंजीकरण 13-0 5-2010 को करवाया गया था।
- टेक्सटाइल-हौजरी कामगार यूनियन, कारखाना मजदूर यूनियन व नौजवान भारत सभा लुधियाना में मजदूर आबादी वाले क्षेत्रों में पिछले कुछ महीनों से बढ़ चुकी लूट-मार, छीना-झपटी की वारदातों की रोकथाम, मजदूरों की पुलिस में सुनवाई होने, व मजदूरों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों आदि माँगों को लेकर आज (18 जून) को डी. सी. कार्यालय पर रोष-प्रदर्शन करेंगे। डी. सी. लुधियाना को एक माँग पत्र भी सौंपा जायेगा।