महेश ठाकुर sentence in Hindi
pronunciation: [ mhesh thaakur ]
Examples
- ‘ तू तू मैं मैं ' और ‘ शरारत ' जैसे कार्यक्रम में दर्शकों का मनोरंजन करने वाले अभिनेता महेश ठाकुर का मानना है कि हास्य के मामले में छोटा पर्दा इन दिनों सूखा झेल रहा है।
- महेश ठाकुर का यह किरदार उन पिताओं का परिचायक है, जो अपने बच्चों का ख्याल एक पिता होने के साथ-साथ मां बन कर भी करते हैं, क्योंकि उन्हें अपनी मां का प्यार नहीं मिलता.
- अरसा पहले सहारा पर श्रीदेवी के साथ मालिनी अयर और स्टार पर तू तू मैं मैं करने वाले अभिनेता महेश ठाकुर की एक तरफ बिदाई हो रही है और दूसरी तरफ बिदाई से ही उनकी अपने घर वापसी भी हो रही है।
- सत्या के किरदार का लुक उसे बेहद कमज़ोर किया हैं लेकिन सत्या के किरदार में पुनीत सिंह रत्न ने अपना बेस्ट दिया है, कुछ डॉयलॉग को बेहतरीन डिलीवर किया है पुनीत ने, वहीँ लोहाटी के किरदार में महेश ठाकुर भी बेहतरीन हैं बांकी सब ऐंवे हैं।
- धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से सुनील कुमार शर्मा, राम शंकर नन्द, भोलेनाथ, महेश ठाकुर, शम्भूनाथ, सुरेन्द्र शर्मा, सुरेश शर्मा, महेन्द्र कुमार, उदयभान, नन्दकुमार, सदाराम, मयाराम, छट्ठीराम, राधेश्याम, मिट्ठू प्रसाद सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
- यह कहानी दो पीढि़यों, दो महाद्वीपों और दो विचारधाराओं के अन्तर्विरोध को बखूबी प्रस्तुत करती है, जिसमें भवानीशंकर के पुत्र राघव (महेश ठाकुर) एवं पौत्रियों देविका (रळची सवर्ण) तथा रळद्राणी (सपना पब्बी) एवं बहू सजनी मिश्रा (अनीता कुलकर्णी) के जीवन के विरोधाभासों को अत्यंत रोचकता एवं संवेदनशीलता के साथ उकेरने का प्रयास किया गया है।
- हालंकि अभी समूह के हिंदी न्यूज चैनल के बारे में कुछ नहीं कहा जा रहा है पर इसके मनोंरजन चैनल पर भी अब ऐसे नामों को लाने की तैयारी हो रही है जो पहले ही या तो बॉलीवुड में या टेलीवुड में नाम कमा चुके हैं इनमें स्मृति के शो मेरे अपने में विनोद खन्ना से लेकर तनुजा, सुप्रिया पाठक, महेश ठाकुर श्रुति सेठ और मिथुन चक्रवर्ती तक के नाम भी है।
- सीएम की सभा में सांसद उदयप्रताप के समर्थन में अनेक कांग्रेस नेताओं ने साथियों सहित भाजपा की सदस्यता ली जिनमें मनोज सिंह, नितिन किलेदार, राजेश दुबे, खलील मुहम्मद, महेश ठाकुर, भूपेंन्द्र ठाकुर, रफीक खान, आनंद सोनी, विकास सोनी, गौरव सोनी, यशवर्धन ठाकुर, मौतीलाल साहू, अन्नीलाल, सीताराम, राजाराम पटैल सहित भाजपा में आये अनेक कांग्रेसियों का मंच से स्वागत किया गया।
- अपनी व्यथा बताते हुए सर्वा गांव निवासी रामविलास यादव, युगेश्वर मांझी, महेश ठाकुर, साधु यादव तथा फुटू यादव कहतें है कि उन लोगों की प्रति दिन की आमदनी 150 रू 0 हो जाती है पर इसके लिए अपनी जान को जोखिम में डाल कर ट्रकों को रूकवाना पड़ता है उस पर भी प्रति दिन काम नहीं मिलता है और कई दिन सुबह से शाम तक टकटकी लगाने के बाद रात में बैरंग वापस घर लौटना पड़ता है।
- जाले (दरभंगा) निप्र: बिहार राजय शिक्षक संघ के आह्ववान पर जाले प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में मध्याह्न भोजन का आंशिक असर देखा गया। आन द स्पाट पड़ताल में जागरण ने पाया कि बेलवाड़ा प्राथमिक विद्यालय एवं राढ़ी पश्चिमी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चावल नही रहने के कारण मध्याह्न भोजन नही बना। वहीं घोघराराचट्टी संकुल केन्द्र के भोजन प्रधान महेश ठाकुर ने बताया कि इनके संकुल के सभी बारह विद्यालयों में संघ के आह्वान पर मध्याह्न भोजन बनाया ही नही गया। वहीं बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला प्रव