×

मरु महोत्सव sentence in Hindi

pronunciation: [ meru mhotesv ]

Examples

  1. अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर निरन्तर लोकप्रियता अर्जित करते जा रहे मरु महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को नगर के पास स्थित देदानसर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रमों में रेगिस्तानी जहाज ऊंॅटों के कार्यक्रम जहां दर्शकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बिन्दु रहे वहीं विदेशी प्रतियोगियों ने अपने दमखम का शानदार प्रदर्शन प्रस्तुत कर पुरुषों एवं महिलाओं के लिए आयोजित रस्साकसी प्रतियोगिताएं जीत कर अपना लोहा मनवा लिया।
  2. मरु महोत्सव के दौरान तीन दिन तक होने वाले ऐसे ही मंत्र मुग्ध कर देने वाले आकर्षक व रोचक कार्यक्रमों के साथ ही देशी-विदेशी सैलानियों के लिए सोनार दुर्ग, गड़सीसर, लौद्रवा, बड़ा बाग, पटवा हवेली, नथमल हवेली, सालमसिंह की हवेली, सोनार दुर्ग के विभिन्न देवालय, कुलधरा एवं खाभा, विभिन्न संग्रहालय, सम व खुहड़ी के धोरे, आकल वुड फोसिल्स पार्क, राष्ट्रीय मरु उद्यान, मूलसागर, अमरसागर भी ख़ासे आकर्षण का केन्द्र होते हैं।
  3. एक और जैसलमेर के पास लोद्र्वा में काक नदी आज भी कल-कल करती मूमल और महिंद्रा की अमर प्रेम कहानी सुना रही है वहीँ जैसलमेर में आयोजित होने वाले मरु महोत्सव में इस अमर प्रेम कथा की नायिका मूमल के नाम पर मिस मूमल सोंदर्य प्रतियोगिता आयोजित की जाती है जिसमे भाग लेने व सौन्दर्य का मिस मूमल ख़िताब पाने को आतुर लड़कियां आपस में कड़ी टक्कर देती है | भास्कर समाचार पत्र के अनुसार-मरु मेले में मिस मूमल की प्रतियोगिता में कांटे की टक्कर होती है।
  4. जैसलमेर के विश्वविख्यात मरु महोत्सव के दौरान देशी-विदेशी सैलानियों को पालीवालों द्वारा परित्यक्त वैभवशाली रहे गांव कुलधरा को दिखाने के लिए यहाँ एक दिन का कार्यक्रम रखा जाता हैं जिससे वे इन ब्राह्मणों के प्राचीन ग्राम्य स्थापत्य और लोक जीवन के कल्पना लोक में आनंद ले सके तथा किसी जमाने में सर्वाधिक समृद्ध एवं उन्नत सभ्यता के धनी रहे कुलधरा गांव में पालीवालों का लोक जीवन, बसावट, शिल्प-स्थापत्य और वास्तुशास्त्रीय नगर नियोजन जैसी कई विलक्षणताओं की झलक पाकर पुराने युग के परिदृश्यों में साकार रूप में पा सकें।
More:   Prev  Next


Related Words

  1. मरीना बीच
  2. मरीवान
  3. मरु
  4. मरु चक्र
  5. मरु भूमि
  6. मरु-भूमि
  7. मरुआ
  8. मरुउद्यान
  9. मरुत्
  10. मरुदुर गोपाला रामचन्द्रन
PC Version
हिंदी संस्करण


Copyright © 2023 WordTech Co.