मन्दाग्नि sentence in Hindi
pronunciation: [ mendaagani ]
Examples
- नवयुवकों में होने वाले मन्दाग्नि (पांचन तंत्र का खराब होना) में बैराइटा कार्बोनिका औषधि का सेवन अधिक लाभकारी होता है।
- भूख कम लगती हो, बच्चों को मन्दाग्नि की शिकायत हो तो, पुदीने और अदरक मिलाकर इसके पत्तों की चटनी खिलाएं.
- आक के पत्तों का रस चार सेर लेवें और सरसों का तैल आधा सेर-इन तीनों को कढ़ाई में मन्दाग्नि से पकायें ।
- इस आसन के अभ्यास से मन्दाग्नि, मलावरोध, अजीर्ण, उदर रोग, कृमि विकार, सर्दी, खाँसी, वात विकार, कमर दर्द, मधुमेह आदि रोग दूर होते हैं।
- सुबह शाम 2-2 पीपर कूटकर खाने से अपच, अरुचि, कब्ज और मन्दाग्नि दूर होती है तथा खाया-पिया ठीक तरह से हजम हो जाता है।
- संतरे की फांक के छिलके को प्रयोग करने से पेट का दर्द, मन्दाग्नि (भूख कम लगना) और कमजोरी में लाभ होता हैं।
- बार-बार कुछ-न-कुछ खाते रहने के कारण अपच, मन्दाग्नि, कब्ज, पेचिश, जुकाम, खाँसी, सिरदर्द, उदरशूल आदि रोग होते हैं।
- बहेडा मन्दाग्नि, प्यास, वमन कृमी रोग नेत्र दोष और स्वर दोष को दूर करता है बहेडा न मिले तो छोटी हरड का प्रयोग करते है
- दादा ने चर्चा ही चर्चा में ऐसा रामबाण चूरण खिलाया है कि अब किसीको (आर.एस.एस. वालों को भी) मन्दाग्नि होने का कोई चांस नहीं, भाई.
- गुड़ और बाकी पेस्ट से बने गाढ़े चासनी को 60 ग्राम के मात्रा में प्रतिदिन सुबह-शाम खाने से पाण्डु, अरुचि, मन्दाग्नि और बवासीर ठीक होता है।