मध्य प्रान्त sentence in Hindi
pronunciation: [ medhey peraanet ]
Examples
- वे मध्य प्रान्त और विदर्भ के नेताओं को राष्ट्री क्षितिज में उभारने में ही सक्रिय नहीं रहे अपितु मध्य अंचल के तरुणों को अध्ययन और आजीविका जुटने में भी मार्गदर्शक रहे.
- मध्य प्रान्त अलग है, युक्त प्रांत और बिहार भी अलग है, हरियाना भी पंजाब में है ओर रियासतों ने छप्पन टुकड़े कर डाले हैं, इसे आप देखते ही हैं।
- सभा में इस आशय का प्रस्ताव पारित कर कि गवर्नर की काउन्सिल में शासन की ओर से विठोबा राव जी मून को लिया जाय, मध्य प्रान्त और बरार के गवर्नर को भेजा गया था.
- संयुक्त प्रान्त उत्तर प्रदेश, बिहार व मध्य प्रान्त मध्य प्रदेश में भाषा के रूप में तो हिन्दी का प्रचलन हुआ, लेकिन लिपि के मामले में नागरी लिपि के स्थान पर उर्दू लिपि का प्रचार किया जाने लगा।
- सरदार पटेल की मुंबई में निकली अंतिम यात्रा में उपस्थित रहने की श्री गुरुजी की इच्छा थी और तत्कालीन मध्य प्रान्त वर्हाड के मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल श्री गुरुजी को हवाई जहाज में अपने साथ ले गये थे, यह घटना भी यहाँ ध्यान में लेनी चाहिए।
- इनमें मूल ब्रिटिश बम्बई प्रान्त में सम्मिलित दमन तथा गोआ के बीच का जिला, हैदराबाद के निजाम की रियासत के पांच जिले, मध्य प्रान्त (मध्य प्रदेश) के दक्षिण के आठ जिले तथा आसपास की ऐसी अनेक छोटी-छोटी रियासतें सम्मिलित थीं, जो समीपवर्ती जिलों में मिल गई थी।