×

भैयाथान sentence in Hindi

pronunciation: [ bhaiyaathaan ]

Examples

  1. भैयाथान विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सोनपुर के मियापारा से जूनापारा पहुंच मार्ग पर पुलिया निर्माण के लिए 5. 99 लाख रूपये, लखनपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बगदर्री के गुमगराखुर्द बस्ती में सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण के लिए 6 लाख रूपये दिये गये हैं।
  2. प्र ˆ यक्षदर्शियों राजेश्वर व बलवीर ने कहा कि पुलिस वालों ने नर नारायण को इस लिये बहुत पीटा था क्योंकि भैयाथान में उसने गाड़ी नहीं रोकी थी तथा उसे पीछा कर पकड़ा गया तथा भैयाथान वापस ले जाकर मारपीट की गई.
  3. प्र ˆ यक्षदर्शियों राजेश्वर व बलवीर ने कहा कि पुलिस वालों ने नर नारायण को इस लिये बहुत पीटा था क्योंकि भैयाथान में उसने गाड़ी नहीं रोकी थी तथा उसे पीछा कर पकड़ा गया तथा भैयाथान वापस ले जाकर मारपीट की गई.
  4. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपनी प्रदेशव्यापी विकास यात्रा के दौरान कल 3 सितम्बर को सूरजपुर जिले के विकासखण्ड मुख्यालय भैयाथान में आयोजित आमसभा में आम जनता को 39.59 करोड़ रुपए की लागत के 68 के विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यो की सौगात दी।
  5. अपने निर्धारित समय से लगभग दो घंटे देर से पहुचें भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी जगतप्रकाश नड्डा और मुख्यमंत्री रमन सिंह को सुनने के लिए तेज हवा और भारी वर्षा के बावजूद हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. इनके साथ मंत्री हेमचंद यादव और चंद्रशेखर साहू भी भैयाथान पहुचे.
  6. मिली जानकारी के अनुसार मृतक प्रशिक्षु अभियंता भारतीय रेल्वे झांसी में पदस्थ था, चुनाव के दौरान वह अपने गृह ग्राम पकनी थाना भैयाथान आया हुआ था, रेल्वे में प्रशिक्षु इंजीनियर नरनारायण सिंह आत्मज रघुनाथ सिहं उम्र 35 वर्ष गत 11 नवम्बर को भैयाथान कुछ दवाईयां लेने गया था.
  7. मिली जानकारी के अनुसार मृतक प्रशिक्षु अभियंता भारतीय रेल्वे झांसी में पदस्थ था, चुनाव के दौरान वह अपने गृह ग्राम पकनी थाना भैयाथान आया हुआ था, रेल्वे में प्रशिक्षु इंजीनियर नरनारायण सिंह आत्मज रघुनाथ सिहं उम्र 35 वर्ष गत 11 नवम्बर को भैयाथान कुछ दवाईयां लेने गया था.
  8. 30 दिसम्बर 2010 को जांजगीर-चांपा जिले के विकासखंड नवागढ़, शक्ति, जशपुर जिले के विकासखंड फरसाबहार, दुलदुला, कोरबा जिले के विकासखंड पाली व पोड़ी सरगुजा जिले के विकासखंड सूरजपुर, उड़गी, भैयाथान कोरिया जिले के विकासखंड मनेन्द्रगढ़, रायपुर जिले के विकासखंड सिमगा, भाटापारा, बलौदा बाजार, पलारी महासमुन्द जिले के विकासखंड बागबाहरा, सराईपाली एवं कबीरधाम जिले के विकासखंड बोडला में आयोजित होगी।
  9. स्वीकृति आदेश मंत्रालय के आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा जारी कर दिये गये है, जिन स्कूलों को हाईस्कूलों में उन्नयन किया गया हैं, उनमें विकासखण्ड भैयाथान के अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक शाला राई, जूनापारा और पूर्व माध्यमिक शाला सोनपुर और विकासखण्ड ओड़गी के अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक शाला महुली, पूर्व माध्यमिक शाला रैसरा और पूर्व माध्यमिक कन्या शाला बिहारपुर शामिल हैं।
  10. मुख्यमंत्री का दौरा कार्यक्रम इस प्रकार है:-दोपहर एक बजे रायपुर से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान,दोपहर 1.50 बजे भैयाथान आगमन नवीन शासकीय महाविद्यालय का शुभारंभ, लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रस्तावित नवीन सड़कों का भूमिपूजन, नवीन पशु औषधालय, चिकित्सालय भवनों का शिलान्यास, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालय एवं कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय का लोकार्पण, सरस्वती सायकल योजना के अन्तर्गत छात्राओं को सायकल वितरण योजना के अन्तर्गत छात्राओं को सायकल वितरण, राज्य कृषि विपणन बोर्ड की योजना के तहत खेतिहर श्रमिक महिलाओं को बरसाती (रेनकोट) वितरण और आमसभा।
More:   Prev  Next


Related Words

  1. भैना
  2. भैया
  3. भैया जी दाणी
  4. भैया दूज
  5. भैयाजी सुपरहिट
  6. भैरयूडी कुटीर
  7. भैरव
  8. भैरव अर्याल
  9. भैरव नदी
  10. भैरव प्रसाद गुप्त
PC Version
हिंदी संस्करण


Copyright © 2023 WordTech Co.