बर्गा sentence in Hindi
pronunciation: [ bergaaa ]
"बर्गा" meaning in English
Examples
- प बंगाल में 1982 में विधानसभा चुनाव और 1983 में पंचायत चुनाव में वाम फ्रंट की जीत के बाद आपरेशन बर्गा और बंजर जमीनों के वितरण का काम भी बंद हो गया.
- ऑपरेशन बर्गा ' ने काश्तकार किसानों को आंशिक मालिकाना हक़ देकर पूँजीवादी खेती के विकास के साथ ही इन नये छोटे-बड़े मालिक किसानों में माकपा का नया सामाजिक आधार और वोट बैंक तैयार किया।
- ऑपरेशन बर्गा के तहत भूमि सुधार कर लेफ्ट ने मजदूरों को जमींदार बनवाया, राज्य को खाद्यान्न के मामले में आत्मनिर्भर बनवाया, शिक्षा का जनवादीकरण किया-जिससे बेहद निर्धन तबके तक शिक्षा की रौशनी पहुंच पाई।
- लेकिन इनका ढोंग तब सामने आ जाता है जब पता चलता है कि 1982 में विधानसभा चुनाव एवं 1983 में पंचायत चुनाव के बाद ऑपरेशन बर्गा या बंजर जमीनों को जोतने लायक बनाने का काम भी रुक गया.
- वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति के समर्थक मानते हैं कि विस्तृत दायरे के बड़े तथा छोटे रोगों को ठीक करने में विभिन्न वैकल्पिक उपचार पद्धतियां प्रभावी होती हैं, तथा हाल में प्रकाशित शोधपत्र (जैसे माइकेल्सेन (Michalsen),2003, गोंसाल्कार्ले (Gonsalkorale) 2003 तथा बर्गा (Berga)
- सोचा था कि आग पीड़ित किसानों और गांवों तक ही फैलेगी, और बाकी जगहों का किसान बुद्धदेव के चेहरे के आर-पार ज्योति बसु के चेहरे का दर्शन करता रहेगा और आज के वाम में आपरेशन बर्गा के वाम को पाता रहेगा।
- भोजपुरी सिनेमा बाद में आई भासा तोह पुराणी थी न मगर हुवा क्या लोग भोजपुरी बोलना छोड़ते गए और ईनकी जगह पर निम्न बर्गा, अनपढ़, लोग लेते गए सो हुवा क्या फिल्मे बनी मगर किसके लिए तोह वही निम्न बरगो के लिए.
- ग़ौर करने वाली एक बात और है कि जिन किसानों के लिए कानू ने नक्सल आंदोलन शुरू किया था, सत्ता में आने के बाद से ऑपरेशन बर्गा और पंचायती सुधारों के ज़रिए वाममोर्चा सरकार ने र्कोंी हद तक शिक़ायतें दूर कर दीं.
- आपरेशन बर्गा ' मूल रूप से बर्गादारों यानी बटाइदारों को राहत पहुंचाने वाला कदम था और उसने भी उन्हीं नव धनिक तबकों को बंगाल के ग्रामीण इलाकों में पैदा किया जिनके समकक्ष बिहार और उत्तर प्रदेश में लोहियाई समाजवादी राजनीति को आगे बढ़ा रहे थे ।
- पश्चिम बंगाल में 1977 में कम्युनिस्ट शासन आने के बाद वहां पर “ बर्गा ” भूमि सुधार आन्दोलन चलाया गया जिसके तहत भूमिहीन मजदूरों और कृषकों को, भूमियाँ प्रदान की गयी, यह सोचने की बात हैं की भारत में ऐसा कोई एक उद्दहरण हैं जहाँ सर्कार ने ऐसे व्यापक आन्दोलन चलाये हो और भूमिहीनों को भूमि प्रदान करी हो? केरला में शिक्षा का स्तर और स्वास्थीय सेवाएं पूरी देश में कहीं ज्यादा उतीर्ण हैं।