पन्ने पलटना sentence in Hindi
pronunciation: [ penn peltenaa ]
"पन्ने पलटना" meaning in English
Examples
- सुमीता: गुस्ताखी माफ, संतोष जी अब मैं आपके पाठकों की प्रतिनिधी होने के नाते आपके कुछ अंतरंग पहलुओं के दस्तावेजों में से कुछ पन्ने पलटना चाहूंगी ।
- उस रात घर पहुंच कर जब ‘ एम एफ हुसेन की कहानी, अपनी जुबानी ' के पन्ने पलटना शुरू किया तो फिर उसे पूरी पढ़े बिना रख देना हो ही नहीं पाया।
- चम्पक को पढना और भार्गव के हिंदी-अंग्रेजी कोश के पन्ने पलटना बहुत अच्छा लगा क्यूंकि अंग्रेजी ज्ञान में बढ़ोतरी हो रही थी और नित नयी कहानिया भी पढने को मिल रही थी ।
- तुम्हारा याद करना ही हुआ किसी चिथड़ी किताब की मढ़ाई, कोमल उँगलियों से पन्ने पलटना, हर पंक्ति के कराहों की सुनवा ई........ यदि इन चार पंक्तियों की व्याख्या की जाय तो चार सौ कविताएँ लिखी जा सकती हैं.
- उत्तर-दक्षिण कहीं भी इस फलते-फूलते लोकतंत्र के किसी राज्य के ज़रा दबे-छिपे हिस्से की किताब के पन्ने पलटना शुरू कीजिये, पाइयेगा हर जगह कोई न कोई होनहार व काबिल गुंडा और लूटेरा समूह लोकतंत्र को मजबूत करने में सरकार के हाथ बंटा रहा है!
- यही सोचकर एक पत्रिका ` के पन्ने पलटना आरंभ किया ही था कि रात की ख़ामोशी को तोड़ती हुई सड़क पर गूंजती हुई आवाज हुई ठक-ठक की आवाज से मेरे पन्ने पलटते हाथ रुक गए और कान पूरी तरह से आवाज का पीछा करने लगे।आवाज चिरपरिचित लगी।
- तुम अपने सपनो को टुटने न दो सम्भाले रखना दिल से लगाकर यादों की एक पुस्तक बनाकर अपने सिरहाने रखना और इस चाहत के सिलसिले को कभी रुकने न देना मेरे आने मे देर हो जाये तो घडी कि तरफ़ ना देखना और वादो पर से विश्वास उटने लगे तो यादों के पन्ने पलटना मेरा इन्तेजार करना मैं आउंगा
- मैं आउगां तुम अपने सपनो को टुटने न दो सम्भाले रखना दिल से लगाकर यादों की एक पुस्तक बनाकर अपने सिरहाने रखना और इस चाहत के सिलसिले को कभी रुकने न देना मेरे आने मे देर हो जाये तो घडी कि तरफ़ ना देखना और वादो पर से विश्वास उटने लगे तो यादों के पन्ने पलटना मेरा इन्तेजार करना मैं आउंगा और प्यार हो गया....