नेपाल में हिन्दी sentence in Hindi
pronunciation: [ naal men hinedi ]
Examples
- नेपाल में हिन्दी प्यार की भाषा-तकरार की भाषा, स्नेह-सम्मान-अपमान की भाषा, घृणा-द्वन्द्व-संघर्ष की भाषा, ज्ञान-धर्म-संपर्क की भाषा के रूप में प्रतिष्ठित है ।
- उद्घाटन समारोह में नेपाल में हिन्दी के विकास हेतु अथक प्रयास करनेवाले स् व. डा. कृष्णचन्द्र मिश्र की तस्वीर, स्व काशीप्रसाद श्रीवा स्तव और स्व रघुनाथप्रसाद गुप्ता के तस्वीर पर माल्यापर्ण करते हुए श्रद्धांजली प्रदान की गई ।
- गणतंत्र नेपाल में हिन्दी के साथ एक विडम्बना यह भी घटित हुर्इ है कि जब कभी हिन्दी को अधिकार दिलाने या स्थापित करने की बात हुर्इ, उनका विरोध उन्हीं के द्वारा हुआ जिनकी यह भाषा जानी या समझी जाती है ।
- नेपाल में हिन्दी के सर्न्दर्भ में बोलते हुए बडी साफगोई से कहा कि हिन्दी को राजकीय मान्यता मिले न मिल, संविधान में स्थान मिले न मिले, हिन्दी तो पुरे नेपाल की उसके हृदयों को जोडने वाली भाषा है और रहेगी ।
- इसके माध्यम से नेपाल हिन्दी साहित्य परिषद् ने नेपाल में नागरी लिपि प्रयोग करने वाली भाषाओं के बीच सुमधुर सेतु के निर्माण की दिशा में महत्वपुर्ण कार्य किया और नेपाल में हिन्दी के प्रति टूटी-बिखरी संवेदना को संग्रहित करने की दिशा में एक महत्वपुर्ण कदम बढाया ।
- उपरोक्त सम्मान के लिए श्री हरिहर झा का चयन ऑस्ट्रेलिया में हिन्दी की अलख जगाने हेतु, श्री मती सुशीला पुरी का चयन साहित्य के माध्यम से हिन्दी की सेवा हेतु तथा श्री ओम प्रकाश का चयन नेपाल में हिन्दी के व्यापक प्रसार हेतु किया गया है ।
- चिन्तन धारा प्रतिष्ठान की संयोजक व अध्यक्ष डाॅ 0 संजीता वर्मा की सराहना करते हुए भाषा संगम इलाहाबाद के महासचिव डाॅ 0 एम 0 गोविन्दराजन ने कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कहा कि नेपाल में हिन्दी के प्रचार-प्रसार में डाॅ 0 वर्मा की जितनी भी सराहना की जाय कम है।