ननकाना साहब sentence in Hindi
pronunciation: [ nenkaanaa saaheb ]
Examples
- गौरतलब है कि पाकिस्तान में स्थित गुरुद्वारा ननकाना साहब, हिंगलाज माता मंदिर, कटासराज मंदिर जैसे तीर्थ स्थल भारतीयों के लिए अहम हैं वहीं पाकिस्तानी भारत में अजमेर शरीफ, निजामुद्दीन औलिया की दरगाह सहित अनेक सूफी दरगाहों के दीदार की आस रखते हैं।
- सरकार द्वारा काटे गए बीपीएल कार्ड फिर से बनाए जाएंगे और सवा लाख तीर्थ यात्रियों को ननकाना साहब व कटासराज की यात्रा सरकारी खर्चे पर कराने के साथ ही हज यात्रा का केन्द्रीय अनुदान के बाद शेष खर्चा प्रदेश सरकार द्वारा उठाए जाने की घोषणा की।
- खिलाफत आंदोलन के दौरान 1919-20 में जब भारत के कुछ अति उत्साही मुसलमान काबुल पहंुच गए तो उन्हें बादशाह अमानुल्लाह ने लगभग वापस खदेड़ दिया | हज के लिए मक्का-मदीना जाना और उनकी तरफ मुंह करके नमाज़ पढ़ना एक बात है और उन राष्ट्रों के प्रति निष्ठा रखना बिल्कुल दूसरी बात! सिखों का तीर्थ ननकाना साहब है तो क्या यह मान लिया जाएगा कि उनका पुण्यभू पाकिस्तान है?