दक्षिणी ओस्सेतिया sentence in Hindi
pronunciation: [ deksini osesetiyaa ]
Examples
- बुश ने कहा कि इसके प्रमाण है कि रूस राजधानी तबलिसी के नागरिक हवाई अड्डे पर शीघ्र बमबारी करेगा और वह दक्षिणी ओस्सेतिया के बाहर अन्य जार्जियाई क्षेत्रों में हमला कर रहा है।
- जॉर्जिया से अलग हुए दक्षिणी ओस्सेतिया क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को जॉर्जियाई सेना ने दाखिल होकर टैंकों से बमबारी की है और इससे कम से कम 15 नागरिक मारे गए हैं।
- जार्जिया के दक्षिणी ओस्सेतिया क्षेत्र में शुक्रवार को सरकारी सुरक्षा बलों और अलगाववादियों द्वारा लड़ाकू विमानों से एक-दूसरे के ठिकानों पर बमबारी किए जाने से बहुत से नागरिकों के मारे जाने की खबर है।
- उधर जार्जिया की संसद ने गुरुवार को दो अलगाववादी प्रांतों दक्षिणी ओस्सेतिया और अब्खाजिया को स्वतंत्र राष्ट्र की मान्यता देने के कारण रूस से सभी संधियां तोड़ने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान कर दी।
- जार्जिया के राष्ट्रपति मिखाइल साकाश्विली ने इससे पहले क हा कि उनकी सेनाओं द्वारा दक्षिणी ओस्सेतिया में अभियान चलाने और उसकी राजधानी पर कब्जा किए जाने के बाद रूस की सेनाओं ने उनके देश में घुसपैठ की।
- गौरतलब है कि दक्षिणी ओस्सेतिया और जार्जिया के एक अन्य प्रांत अब्खाजिया ने 1990 के दशक में सोवियत संघ के विघटन के बाद स्वतंत्रता की घोषणा कर दी, लेकिन उनकी इस कार्रवाई को अंतराष्ट्रीय समुदाय मान्यता नहीं देता।
- गौरतलब है कि दक्षिणी ओस्सेतिया और जार्जिया के एक अन्य प्रांत अब्खाजिया ने 1990 के दशक में सोवियत संघ के विघटन के बाद स्वतंत्रता की घोषणा कर दी है, लेकिन उनकी इस कार्रवाई को अंतराष्ट्रीय समुदाय मान्यता नहीं देता।
- इस बीच न्यूयार्क से प्राप्त समाचारों के अनुसार दक्षिणी ओस्सेतिया के करीबी समझे जाने वाले रूस ने वहां भड़की ताजा हिंसा रूकवाने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से हस्तक्षेप करने का आव्हान किया, लेकिन वहां इस बारे में कोई सहमति नहीं बन सकी।
- इस बीच न्यूयार्क से प्राप्त समाचारों के अनुसार दक्षिणी ओस्सेतिया के करीबी समझे जाने वाले रूस ने वहां भड़की ताजा हिंसा रूकवाने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से हस्तक्षेप करने का आव्हान किया, लेकिन वहां इस बारे में कोई सहमति नहीं बन सक ी।
- इस बीच न्यूयॉर्क से प्राप्त समाचारों के अनुसार दक्षिणी ओस्सेतिया के करीबी समझे जाने वाले रूस ने वहां भड़की ताजा हिंसा रूकवाने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से हस्तक्षेप करने का आव्हान किया है, लेकिन वहां इस बारे में कोई सहमति नहीं बन सकी है।