डोडीताल sentence in Hindi
pronunciation: [ doditaal ]
Examples
- असी गंगा घाटी के 7 गाँवों का मुख्य बाजार संगमचट्टी, जहाँ पर 25 दुकानें हुआ करती थीं और जो डोडीताल जाने का मुख्य पड़ाव होने के कारण देशी-विदेशी पर्यटकों एवं स्थानीय ग्रामीणों का बाजार था, पूर्णतः ध्वस्त होकर अतीत की चीज बन चुका है।
- खुलेआम किया जा रहा विदोहन सूत्रों से जानकारी मिली है कि बडियार क्षेत्र के साथ ही गीठ पट्टी के ऊपरी हिमालय बुग्यालों में सुना पड़े मठियाठा, वालाथाच, डोडीताल रूट पर घिनाडा, पनडोबलू, खार्सू आदि बुग्याल में यात्रा सीजन के दौरान से अवैध रूप से सतुवा तथा शंखजड़ी का खुलेआम विदोहन किया जा रहा था।
- उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं समेटे जिले में दयारा, रैथल, वार्सू, हर्षिल, डोडीताल, नचिकेताताल सहित मनेरी भाली परियोजनाओं की दोनों झीलों को पर्यटन सर्किट से जोड़ने की महत्वाकांक्षी योजना बनाई जा रही है, जिससे यह क्षेत्र दुनिया के नक्शे में जगह बनाएगा और स्थानीय युवाओं को रोजगार की कमी नहीं रहेगी।
- इनमें गांव जागेश्वर (अल्मोड़ा), अगोरा, डोडीताल (उत्तरकाशी), माटाड और उसका सेटोलाइट स्टेशन (उत्तरकाशी), चेखनी बोरा (चंपावत), कोटी इंड्रोली (गढ़वाल), माणा (चमोली), सारी (रु द्रप्रयाग) आदि कैलाश (नैनीताल), पदमपुरी (नैनीताल), नानकमत्ता (ऊधमसिंहनगर) और त्रिजुगीनारायण (रु द्रप्रयाग) प्रमुख रूप से शामिल हैं।
- शीतकाल के लिए चारधाम यात्रा के कपाट बंद होने के बाद डोडीताल, हर्षिल, दयारा बुग्याल, खुशकल्याण, नचीकेता ताल समेत यमुनाघाटी के हरकीदून, केदार कांठा, चांगसील जैसे खूबसूरत पर्यटक स्थलों में वीरानी पसर गई है जबकि इन दिनों मौसम बेहद खुशनुमा होने के साथ ही सड़क व संपर्क मार्ग भी दुरुस्त हैं लेकिन पर्यटक सीजन महज चारधाम यात्रा काल तक सीमित होने के कारण पर्यटक खुशनुमा मौसम का लुत्फ उठाने से वंचित हैं।