×

झिना हिकाका sentence in Hindi

pronunciation: [ jhinaa hikaakaa ]

Examples

  1. तेलुगु भाषा में लिखे इस पत्र में कहा गया है कि ३ ७ वर्षीय झिना हिकाका को केवल उनके परिवार को ही सौंपा जाएगा बशर्ते कि वे अपने साथ कोई पुलिस या खुफिया अधिकारी को लेकर न आएं।
  2. ओडिशा में इतालवी नागरिक पाओलो बोसस्को और बीजू जनता दल (बीजेडी) विधायक झिना हिकाका का अपहरण करने वाले माओवादियों ने उनकी रिहाई के बदले अपनी मांगों के संदर्भ में समय सीमा निर्धारित करते हुए दो ऑडियो टेप जारी किया है.
  3. मीडिया को जारी ताजा पत्र में माओवादी समिति के वरिष्ठ नेता जगबंधु ने विधायक झिना हिकाका की पत्नी से कहा है कि वे विधायक की रिहाई के लिए तीस कैदियों के साथ कोरापुट जि + ले में नक्सल प्रभावित नारायणपटना के बालीपेटा गांव में पहुंचें।
  4. peopleइन्हें भी पढ़ें ' नक्सलियों ने टॉर्चर नहीं किया'अगवा विधायक झिना हिकाका को रिहा करेंगे माओवादीफिर बढ़ी विधायक की रिहाई की डेडलाइनमाओवादियों ने विधायक की रिहाई पर समयसीमा बढ़ाईमाओवादियों ने इटैलियन नागरिक पाउलो बोसुस्को को छोड़ासभी एनबीटी मेरा प्रोफाइलसाइन इन मेडल जीतने के लिएथर्ड अंपायरवेबसाइट पर आपत्तिजनक कॉमेंट खोजें और दर्ज करें।
  5. अपहरण पर अपहरण, उदासीन सरकार, आतंकियों के बुलंद हौसले ओडीशा में दो इतालवी पर्यटकों का अपहरण हो या फिर 24 मार्च को हुए सत्तारूढ़ पार्टी बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक झिना हिकाका (34 साल) का अपहरण, सभी मामले में सरकार सिर्फ मिटिंग लेती है।
  6. अधिकारी के मुताबिक, सरकार को सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के अपहृत विधायक झिना हिकाका (37) के बारे में भी अब तक कोई सुराग नहीं मिला है, जिन्हें नक्सलियों के एक अन्य गिरोह ने 24 मार्च को कोरापुट जिले के पहाड़ी इलाके से गिरफ्तार कर लिया था।
  7. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को कहा कि सरकार बीजू जनता दल (बीजेडी) के विधायक झिना हिकाका के अपहरण के लिए जिम्मेदार आंध्र ओडिशा सीमा विशेष क्षेत्रीय समिति (एओबीएसजेडसी) की पांच माओवादियों को रिहा किए जाने की मांग के कानूनी पहलू की जांच कर रही है.
  8. भुवनेश्वर, 5 अप्रैल | ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को एक नक्सली की पत्नी सहित 27 लोगों के नामों की घोषणा की जिन्हें छोड़े जाने पर नक्सलियों के चंगुल से इटली के एक नागरिक और बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक झिना हिकाका की रिहाई सुनिश्चित हो सकेगी।
  9. नक्सलियों ने दो इतावली पर्यटकों क्लाडियो कोलैंजेलो (61) और बोसुस्को पाओलो (54) को 14 मार्च को गंजाम और कंधमाल जिले से अगवा किया था, जबकि राज्य में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक झिना हिकाका (37) को शनिवार तड़के भुवनेश्वर से 500 किलोमीटर दूर कोरापुट व लक्ष्मीपुर के बीच एक पहाड़ी इलाके से अगवा किया।
More:   Prev  Next


Related Words

  1. झिझिया
  2. झिझोली
  3. झिड़क देना
  4. झिड़की
  5. झिनझिनयाली
  6. झिमार
  7. झियांगतान
  8. झिरकुनी
  9. झिरकोटी
  10. झिरन्या
PC Version
हिंदी संस्करण


Copyright © 2023 WordTech Co.