जोखिम भरा कार्य sentence in Hindi
pronunciation: [ jokhim bheraa kaarey ]
"जोखिम भरा कार्य" meaning in English
Examples
- बात भी ठीक है-यहाँ भी शायर की यही समस्या है-इन परिस्थितियों में अहले-जुनूँ की धार्मिक आस्थाएं यदि एक प्रश्न-चिह्न बनकर खड़ी हो जाएँ तो आर्श्चय क्या है-परिस्थितियों का अंतर-मंथन करना एक जोखिम भरा कार्य है।
- ये एक इतना जटिल तथा जोखिम भरा कार्य होता है कि अक्सर कड़ी मेहनत तथा पूरी तैयारी के बावजूद भी अत्यन्त तीव्र गति वाला यान पृथ्वी के विपरीत घर्षण को झेल नहीं पाता है तथा रास्ते में ही धवस्त हो जाता है.
- किसी भी राजनीतिज्ञ के लिए सक्रिय राजनीति में अपने उत्तरदायित्वों को निभाते हुए अपनी आत्मकथा लिखना एक अदम्य साहस एवं जोखिम भरा कार्य है, जिसे आडवाणीजी ने न केवल कर दिखाया है, बल्कि उसके साथ पूरा न्याय भी किया है।
- दो विशाल पर्वत श्रृखंलाओं के बीच 20 हज़ार से लेकर 22 हज़ार फ़ीट की ऊंचाई तक केवल नीचे दिखाई देने वाली नदी की पतली सी नज़र आती रेखा के ऊपर राहत कार्यों के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भरना वास्तव में बेहद जोखिम भरा कार्य है।
- यह सब जानते हुए कि यह एक जोखिम भरा कार्य है उसने ऐसा क् यों किया? इससे उसे क् या मिला? घर लौटने पर इस सम् बन् ध मे मैने अपने पति से पूछा तो उन् होने जो बात बतायी वह काबिले गौर है।
- महंगाई के इस कठिन दौर में व्यावसायिकता से ऊपर उठकर विशुद्ध साहित्यिक पत्रिकाओं का प्रकाशन वास्तव में चुनौती और जोखिम भरा कार्य है. डॉ. तिवारी छत्तीसगढ़ी भाषा और बोलियों के व्यापक हित में इस चुनौती को स्वीकार कर पिछले बारह साल से यह जोखिम उठा रहे हैं.
- जैसे समुद्र में गोताखोर अपनी पीठ पर ऑक्सीजन सीलेण्डर लादे नाक पर नली बाँधे गहरे समुद्र में उतरते हैं, जैसे अन्तरिक्ष यात्री अपने साथ ऑक्सीजन सीलैण्डर लटकाए रहते हैं, वैसे ही जोखिम भरा कार्य होगा चौराहों पर ट्रॉफिक पुलिस या होमगार्डों के लिए वाहनों के संचालन को नियंत्रित करना।
- ग्रामीणों ने बरसात में गहरे कीचड़ वाले इस मार्ग पर निकलना एक जोखिम भरा कार्य बताया है जहां से लोग निकलने में कई बार अपना संतुलन खो देते हैं और गिर कर कीचड़ में सराबोर हो जाते है तो वहीं कई दुपहिया वाहन भी इस फिसलन भरे रास्ते पर आने-जाने से कतराते हैं।
- इस युग में सच बोलने से अधिक जोखिम भरा कार्य दूसरा है भी कौन सा? गनीमत है कि यहां के लोग साहित्य के मामले में अभी भी नौसिखिये है और मोटी चमड़ी से लैस हैं फिर भी कुछ गैरत वाले निकल ही आते हैं, पर वे इतने भले मानुष हैं कि मुझे पीटकर मेरा व्यंग्य लेखन अथवा मुझे 'आफ बीट' नहीं होने देना चाहते।
- लेकिन इसे निभाये कौन? यानी केंद्रीय असेंबली में बमफेंकने जैसा जोखिम भरा कार्य कौन करे? इसे पूरा करने का सीधा एवं साफ अर्थ था मृत्यु! लाख सावधानी के बावजूद असेंबली भवन के फर्श पर बम फटने के साथ किसी की मृत्यु की सम्भावना स्पष्ट थी और उसके बाद वहां नियुक्त सुरक्षा पुलिस या सार्जेंट द्वारा बम फेंकने वाले को तुरंत मौत के घाट उतार देना भी लगभग निश्चित ही था।