×

जियाउलहक sentence in Hindi

pronunciation: [ jiyaaulhek ]

Examples

  1. सिपाही की वर्दी में छुपे ऐसे गीदड़ों की पहचान आवश्यक है, ताकि पुनः ऐसी घटना न होने पाए और खाकी वर्दी को फिर शर्मसार न होना पड़े, हालांकि शहीद जियाउलहक जैसे जांबाजों के रहते खाकी वर्दी का सम्मान सुरक्षित है।
  2. जियाउलहक की नीति भारत के विरूद्ध लंबे समय के लिए युद्ध छेड़ना था और भारत की सहायता से पाकिस्तान के जुल्मों-सितम से आजादी प्राप्त, नए गठित देश बांग्लादेश के पाकिस्तान समर्थित कट्टरपंथी ताकतों ने पाकिस्तान के इस चाल में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाई।
  3. तो वहीं पिछले दिनों सीओ जियाउलहक की हत्या के बाद चर्चा में आए अस्थान प्रतापगढ़ सांप्रदायिक हिंसा में प्रवीण तोगडि़या के भड़काऊ भाषण देने और उसके नतीजे में उनकी मौजूदगी में मुसलमानों के घर लूटने और आगजनी की घटनाओं में उन्हें अभियुक्त नहीं बनाया गया।
  4. देश के लिए पहला अच्छा तजुर्बा था, लेकिन तबभी सैनिक प्रमुख जनरल जियाउलहक से जनता की पार्टी का सत्ता में होना बर्दाश्त नहीं हुआ उन्होंने सरकार को न केवल गिरा दिया, बल्कि एक प्रधानमंत्री को अदालतों के जरिए फासी दिला दी और खुद नौसाल तक सत्ता में रहे
  5. सैनिक तानाशाहों और मौलवी-मुल्लाओं से त्रस्त पाकिस्तान में एन जी ओ संस्कृति के अत्यधिक प्रसार के बावजूद वामपंथी आंदोलन की वापसी हो गयी है जिसकी धमक 1960 और 1970 के दशक तक बनी हुई थी और जिसका दमन करने के लिए जियाउलहक के सैनिक शासन को 20 साल लगे।
  6. जब सरकार को खुफिया तंत्र ने बताया कि इस घटना के बाद पूरे प्रदेश के मुस्लिमों में भारी नाराजगी है साथ ही इमाम बुखारी भी जियाउलहक के परिवार से मिलने जा रहे है तो सरकार चला रहे लोगों को समझ आ गया कि अब राजा के इस्तीफे के अलावा कोई और चारा नहीं बचा।
  7. आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के नेता और इलाहाबाद विश् वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष लालबहादुर सिंह ने कहा कि कुंडा के सीओ जियाउलहक की हत्या साबित करती है कि समाजिक न्याय के नाम पर वोटों की सौदागरी करने वाली सरकार रघुराज प्रताप सिंह जैसे सामंतों से लड़ने वालों को बर्दाश् त नहीं कर सकती।
  8. पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल जियाउलहक पाकिस्तानी समाज के अंदर जहर का जो बीज बो गए, उसने उस देश को तबाही व बर्बादी के मुहाने पर ला खड़ा किया है, पाकिस्तान के भविष्य के बारे में क्या कल्पना की जाए, यह समझ में ही नहीं आता है तो फिर हम अपने देश को आखिर उस राह पर क्यों ले जाएं जहां बर्बादी साफ नजर आ रही है।
More:   Prev  Next


Related Words

  1. जियांगसु राज्य
  2. जियाउद्दीन रिजवी
  3. जियाउर रहमान
  4. जियाउर्रहमान
  5. जियाउर्रहमान आज़मी
  6. जियाड काटल-उ०व०-५
  7. जियाना
  8. जियार्डिया
  9. जियूसीप्पी मेर्साली
  10. जियो
PC Version
हिंदी संस्करण


Copyright © 2023 WordTech Co.