जंगली बेर sentence in Hindi
pronunciation: [ jengali ber ]
Examples
- संध्या होने के कुछ पहिले वे दोनों एक पहाड़ी की तराई में पहुंचीं जहां साफ पानी का सुन्दर चश्मा बह रहा था और जंगली बेर तथा मकोय के पेड़ भी बहुतायत से थे।
- 10-10 ग्राम नीम की निंबौली, कलमी शोरा, रसावत और हरड़ को लेकर बारीक पीस लें, फिर इसे मूली के रस में मिलाकर जंगली बेर के बराबर आकार की गोलियां बना लें।
- ' ' देखो, काँटों में तुम्हारी साड़ी न उलझ जाय! '' सामने की जंगली बेर की झाड़ी की ओर से प्रीति का बाजू पकड़ अपनी ओर खींचते प्रेम बोला-'' पहले चलो, जमुना का आनन्द लूट लें।
- उपदंश (सिफलिस): अडूसे की जड़ की छाल को पानी के साथ पीसकर जंगली बेर के बराबर गोलियां बना लें, सुबह के समय 1-1 गोली घी के साथ खायें इससे उपदंश दूर हो जाता है।
- पीपल के पत्तों को छाया में सुखाकर कूटकर कपड़छान कर लें और गुड़ में जंगली बेर के समान गोलियां बना लें और रात्रि के समय १ या २ गोली गाय के गर्म दूध के साथ लेने से कब्ज दूर होगा ।
- सबकुछ वैसा ही दिखता है जिसे देखने का अभ्यास करते बड़े हुए और देखने की आदत बनाये इस दुनिया से विदा होंगे?..कटहल का पेड़ कटहल के पेड़ जैसा दिखता है और जंगली बेर की झाड़ जंगली बेर की झाड़ की तरह..
- सबकुछ वैसा ही दिखता है जिसे देखने का अभ्यास करते बड़े हुए और देखने की आदत बनाये इस दुनिया से विदा होंगे?..कटहल का पेड़ कटहल के पेड़ जैसा दिखता है और जंगली बेर की झाड़ जंगली बेर की झाड़ की तरह..
- सूरत-शक्ल के हेर-फेर से छुट्टी पाने के बाद दोनों ने जंगली बेर और मकोय को अच्छे से अच्छा मेवा समझकर भोजन किया और चश्मे का जल पीकर आत्मा को सन्तोष दिया, तब निश्चिंत होकर बैठीं और यों बातचीत करने लगीं-
- फलों के विषय में उनका ज्ञान असीम था, गूलर और जंगली बेर के सिवा कोई ऐसा फल न था जिसे बीमारियों का घर न समझते हों, लेकिन गुरदीन के खोंचे में ऐसा प्रबल आकर्षण था कि उसकी ललकार सुनते ही उनका सारा ज्ञान व्यर्थ हो जाता साधारण बच्चों की तरह यदि सोते भी हो; तो चौंक पड़ते थे।
- कई बार जब खटीमा आते-जाते वक़्त स्कूल बस ख़राब हो जाती तो हमे पैदल मार्च करना पड़ता और हालत पतली हो जाती कि कही रास्ते मे शेर मिल गया तो क्या करेंगे, मगर बचपन के डर भी जल्दी ख़त्म हो जाया करते, क्योकि बेर की झाडियाँ दिख जातीं और हम जंगली बेर खाने मे मस्त हो जाते.