छुपा कर रखना sentence in Hindi
pronunciation: [ chhupaa ker rekhenaa ]
"छुपा कर रखना" meaning in English
Examples
- बहुत से देशों में अपनी आलोचना करना गलत माना जाता है, अगर अपने देश में, अपने धर्म में, अपने समाज में कोई गलत बात हो भी तो उसे भीतर ही छुपा कर रखना ही ठीक माना जाता है, इस बारे में बाहर बात करना देशद्रोह बन जाता है.
- औरत हीरे से भी ज़ियादा कीमती है इसलिए उस को छुपा कर रखना चाहिए, इसी वजह से इस्लाम ने औरत को पर्दा करने के लिए कहा है और अगर सब औरत पर्दा करने लगे तो मुझे पूरी उम्मीद है की औरतो के साथ होने वाले अपराध जैसे बलात्कार छेड़खानी ये सब खत्म हो जायेंगे
- फिल्म के मध्य में एक जगह वह अपने दोस्त को बताता है कि प्राचीन काल में जब किसी को अपना राज़ हमेशा के लिए छुपा कर रखना होता था (और इसकी जरूरत तब पड़ती है जब वह अपना राज़ लिए लिए फिरने में असमर्थ हो उठे) तो वह किसी पहाड़ पर चढ़कर किसी सुनसान और एकाकी पेड़ की खोह में अपना राज़ बुदबुदा देता था और मिट्टी से उस खोह को भर देता था.