चमौली sentence in Hindi
pronunciation: [ chemauli ]
Examples
- करीब एक पखवाड़ा पहले एक किशोरी से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में भाजपा के एक स्थानीय नेता को उत्तराखंड के चमौली जिले में गिरफ्तार किया गया।
- अल्मोड़ा, चमौली, उत्तरकाशी और नैनीताल सबसे अधिक क्षतिग्रस्त इलाको में शामिल है यहाँ पर करीबन 25 से अधिक घरों के विखंडित होने की बात सामने आई है.
- राज्य के पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और चमौली जिलों में भारी बारिश की सम्भावना है, जो पिछले सप्ताह बादल फटने और बारिश की वजह से पहले से आपदा झेल रहे हैं।
- राज्य के पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और चमौली जिलों में भारी बारिश की सम्भावना है, जो पिछले सप्ताह बादल फटने और बारिश की वजह से पहले से आपदा झेल रहे हैं।
- देहरादून: उत्तराखंड में आज राहत कार्यों में बारिश के कारण बाधा उत्पन्न हो गयी. खासकर रुद्रप्रयाग, चमौली और उत्तरकाशी में जहां हेलीकॉप्टर के जरिये राहत कार्य किये जा रहे हैं वहां काफी परेशानी हुई. read more
- प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में रात के तापमान में दो से पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है जिससे लोगों की मुसीबतें बढ़ गई है, खासकर राज्य के सीमांत जिले पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और चमौली में।
- कुमाउ मंडल में बारिश और अंधर की वजह से बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है जबकि गढ़वाल मंडल के उत्तर काशी, चमौली जिले में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक के हो रही बारिश से जगह-जगह घंटों रास्ते बंद हो जा रहे हैं।
- अर्थात् मानव मेर्ंर् इश्वर का निवास है, और तूँ उसी मानव के कन्धे पर सवार होकर किस भगवान को ढूंढने कहाँ जा रहे हो-अर्थात् आत्मस्थ परमेश्वर को पहचानो, बाबरे! भारत का उत्तरांचल प्रदेश अर्न्तर्गत जिला रुद्रप्रयाग में केदारनाथ और जिला चमौली में बद्रीनाथ विराजमान है ।
- छत्तीसगढ, क़ेरल, राजस्थान, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर से इन क्षेत्रों के लिए विकास स्तंभ के प्रस्ताव आये हैं-बस्तर जिले (छत्तीसगढ) में कौंडागांव, केरल के कोल्लाम जिले में, दौसा (राजस्थान) के सिकंदरा, उत्तरांचल के चमौली जिले, हावड़ा (पश्चिम बंगाल) के दामजोर-पांचला में और असम में दक्षिण पश्चिम कामरूप में।
- 23 जून 1934 को निर्जला एकादशी के दिन गोपेश्वर गांव (जिला चमौली) उत्तराखंड के एक गरीब परिवार में जन्मे श्री चंडी प्रसाद भट्ट सातवें दशक के प्रारंभ में सर्वोदयी विचार-धारा के संपर्क में आए और जयप्रकाश नारायण तथा विनोबा भावे को आदर्श बनाकर अपने क्षेत्र में श्रम की प्रतिष्ठा सामाजिक समरसता, नशाबंदी और महिलाओं-दलितों को सशक्तीकरण के द्वारा आगे बढ़ाने के काम में जुट गए।