गेड़ी sentence in Hindi
pronunciation: [ gaedei ]
"गेड़ी" meaning in Hindi
Examples
- ग्राम खड़रा निवासी दोनों आरोपी युवकों शंकर गेड़ी और बराती बघई [आदिवासी] के खिलाफ पुलिस ने मामला कायम किया।
- अपराजिता ने बताया कि कॉलेज के बाद वे दोनों बुलेट पर ही गेड़ी रूट, पेक और लेक की सैर करते थे।
- जिंदगी ने मुझे सब कुछ दिया और यह दिन भी कि आज मैं जहां पैदा हुआ वहां की गेड़ी लगा कर आया हूं।
- गेड़ी उसको कहते हैं जिसमें बड़े-बड़े दो बांसों को रखा जाता है और दोनों बांसों में पैर रखने के स्थान बनाए जाते हैं।
- पेट्रोल के रेट बढ़ने के बाद भी गेड़ी ऐसे ही चलती रहेगी चाहे पेट्रोल के रेट 70 रुपए हों या 100 रुपए प्रति लीटर।
- हरेली तिहार की प्रतीक्षा बेसब्री से करते थे क्योंकि इस दिन चीला खाने के साथ “ गेड़ी ” चढने का भी भरपूर मजा लेते थे।
- स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाने के लिए वे कभी आदिवासियों के साथ गेड़ी नृत्य करने लगते हैं तो कभी गांव में खटिया पर बैठकर अमरूद काटने लगते हैं।
- महिला और ग्रामीण क्रीड़ा प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, वालीबॉल और एथलेटिक्स के साथ-साथ तीरंदाजी, मटका और गेड़ी दौड़ जैसे पारम्परिक खेलों में भी प्रतिभागी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
- छत्तीसगढ़ में इस पर्व की विशेष महत्ता है, एक ओर किसान जहाँ अपने कृषि औजारों की पूजा करते है तो दूसरी ओर बच्चे बांस की गेड़ी चढ़कर घूमते व मस्ती करते है.
- पंडवानी, भरथरी, पंथी नृत्य, करमा, दादरा, गेड़ी नृत्य, गौरा, धनकुल आदि की स्वर माधुरी भाव-भंगिमा तथा लय में ओज और उल्लास समाया हुआ है छत्तीसगढ़ की शिल्पकला में परंपरा और आस्था का अद्भुत समन्वय है ।