×

गेंहुआ sentence in Hindi

pronunciation: [ gaenhuaa ]

Examples

  1. अब तक तो गोरी चमड़ी, चपटी नाकें और मिची मिची आंखों के लोग नजर आ रहे थे पर अब विमान में गोरी चमड़ी थोड़ी गेंहुआ होती नजर आ रही थी, नाकें भी गोल हो रही थी और आंखें खुल रही थी।
  2. दरअसल हुआ यह कि हमारे समाज में यह मान लिया गया है कि गेंहुआ वस्त्र पहनकर सब प्रकार के सांसरिक सुख से परे रहने वाले के ही धार्मिक सच को ब्रह्म सत्य मानेंगे या फिर कोई उच्च पद पर बैठा कहेगा तो उसे सुनेंगेे।
  3. एक खास भौगोलिक विशेषता के कारण इस पुस्तकालय से तीन प्रखंड गोरियाकोठी, बरहडिया और बरौली के तक़रीबन 14 गांव (खुलासा, सूरतापुर, मझवलिया, चांदपुर, मेंघवार, बिसनपूरा, भोपतपुर, जोगापुर, माधोपुर, सरेयाँ, गंगाहाता, जामोबाजार, गेंहुआ और जलालपुर) लाभान्वित हो रहे हैं.
  4. मैं हर आहट पर घबराता रहा, भरी भरी सी आँखों के छलक जाने के डर से भागता रहा, तुम्हारी सुवासित गेंहुआ देह से आती पसीने की गंध के आस पास उलझी हुई मेरी सोच को पछाड़ने की कोशिश में नॅशनल ज्योग्राफिक चेनल पर देखता रहा कि किस तरह मादा तेंदुआ घात लगाती है.
  5. नर्मदा से होकर कोसी के किनारे से लेकर हुगली नदी के तट तक रेतीले धूल से पंकिल किनारे तक भारत को देखा गेंहुआ रंग, पसीने में भीगा हुआ तन धूल से सना हुआ चेहरे घुटनों तक गीली मिटटी का लेप काले-पीले कुछ कत्थई दांत पेड़ पर बैठे नीलकंठ इनमें देखा मैंने साहित्य और किताबों से गायब होते गांवों का देश भारत
  6. तभी दरवाजे से जिठानी सीमा मुस्कुराती हुई आई साफ़ गेंहुआ रंग, भरा हुआ शरीर काजल लगी बड़ी बड़ी आँखें सलीके से किया हुआ सिंगार, सुर्ख लाल रंग की बनारसी साडी के साथ बड़ी सी बिंदी लगाए बिलकुल ठकुरानी सी लग रही थी, उनके वयक्तिव से रईसी की ठसक जाहिर हो रही थी, आखिर थी भी तो कानपूर के मशहूर वकील इश्वर्सरन की एकलौती बेटी.
  7. अन्न हरकारे हैं इस बार गेंहू फटकारते वक़्त कुछ अजीब आवाज़ें उठीं धान के सूखे कण चुनना खून के सूखे थक्के बीनने जैसा था आटे चक्की में सुनाई दी रगड़ती हुई सूनी सांसें ठीक नहीं थे इस बार गेंहू बाज़ार में मन उचाट रहा उनके मलिन स्वर सुनकर वह किसान आत्महत्याओं का प्रभाव था हाथ से छूट जाते थे अन्नकण उदास बना हुआ था उनका गेंहुआ रंग अन्न हरकारे हैं ख़बर पहुंचाते हैं हम तक अपने अंदाज़ में! 
More:   Prev  Next


Related Words

  1. गेंदबाजी
  2. गेंदा
  3. गेंदा देवी
  4. गेंदा सिंह
  5. गेंदालाल दीक्षित
  6. गेंहू
  7. गेंहू का आटा
  8. गेंहूँ
  9. गेंहूँ की रोटी
  10. गेगरी
PC Version
हिंदी संस्करण


Copyright © 2023 WordTech Co.