कच्छ का रण sentence in Hindi
pronunciation: [ kechechh kaa ren ]
Examples
- बलराम जी द्वारा इसके तट के समान्तर प्लक्ष पेड़ (प्लक्षप्रस्त्रवण, यमुनोत्री के पास) से प्रभास क्षेत्र (वर्तमान कच्छ का रण) तक की गयी तीर्थयात्रा का वर्णन भी महाभारत में आता है।
- राजनीति का हाल यह है कि कुड़नकुलम परमाणु बिजली केंद्र हो या जैतापुर, नियमागिरि हो या पास्को सम्राज्य ओड़ीशा के विस्तीर्ण इलाका, सेज पर सजा कच्छ का रण हो या नर्मदा बांध से लेकर टिहरी बांध, या समूचा हिमालय.
- भारत का पूर्वी क्षेत्र सोने की चिड़िया था और है, जहाँ कोयला, लोहा, बॉक्साइट, ऊपजाउ ज़मीन है जबकि पश्चिम भारत में रेगिस्तान और कच्छ का रण है लेकिन विडंबना है कि वहाँ रहने वाले अपेक्षाकृत बेहतर स्थिति में हैं और ठाकरे-मोदी जैसे लोग पूर्वी भारत को थर्ड वर्ल्ड समझते हैं.
- कच्छ कि उत्तर दिशा में पडोसी देश पाकिस्तान, पश्चिम में अरब सागर तथा दक्षिण में कच्छ क़ी खाड़ी स्थित है, जों कच्छ को काठीयावाड़ से अलग करता है | कच्छ के उत्तर तथा पूर्व में कच्छ का रण (रेगिस्तान) स्थित है | कच्छ कि पूर्व दिशा में रण के विस्तार के पश्चात बनासकांठा जिला स्थित है |
- वाकणकर के अनुसार सरस्वती नदी २ लाख ५० हजार वर्ष पूर्व नागौर, लूनासर, आसियाँ, डीडवाना होते हुए लूणी से मिलती थी जहाँ से वह पूर्व में कच्छ का रण नानूरण जल सरोवर होकर लोथल के निकट संभात की काढ़ी में गिरती थी, किंतु ४०,००० वर्ष पूर्व पहले भूचाल आया जिसके कारण सरस्वती नदी मार्ग परिवर्तन कर घग्घर नदी के मार्ग से होते हुए हनुमानगढ़ और सूरतगढ़ के बहावलपुर क्षेत्र में सिंधु नदी के समानान्तर बहती हुई कच्छ के मैदान में समुद्र से मिल जाती थी।
- वाकणकर के अनुसार सरस्वती नदी २ लाख ५० हजार वर्ष पूर्व नागौर, लूनासर, आसियाँ, डीडवाना होते हुए लूणी से मिलती थी जहाँ से वह पूर्व में कच्छ का रण नानूरण जल सरोवर होकर लोथल के निकट संभात की काढ़ी में गिरती थी, किंतु ४०,००० वर्ष पूर्व पहले भूचाल आया जिसके कारण सरस्वती नदी मार्ग परिवर्तन कर घग्घर नदी के मार्ग से होते हुए हनुमानगढ़ और सूरतगढ़ के बहावलपुर क्षेत्र में सिंधु नदी के समानान्तर बहती हुई कच्छ के मैदान में समुद्र से मिल जाती थी।