ऊध्र्वाधर sentence in Hindi
pronunciation: [ oodhervaadher ]
"ऊध्र्वाधर" meaning in English
Examples
- कृषि उत्पादन प्रणाली में प्रगति क्षैतिज होती है, वह वर्ष दर वर्ष बढ़ती नहीं है जबकि औद्योगिक प्रणाली में प्रगति ऊध्र्वाधर होती है जो अगले बरस दुगुनी या तीन गुनी छलांग लगा सकती है।
- इस बात की ओर भी संकेत किया जा सकता है कि जिस ऊध्र्वाधर अथवा अनुलम्ब संरचना का उल्लेख मैंने पहले किया उसकी अवधारणा भी दिक्तक सीमित नहीं रहती बल्कि काल की भी एक संरचना हमारे समक्ष प्रस्तुत करती है।
- जब नदियों की घाटी ऐसी स्थित में पहुँच जाती कि ऊध्र्वाधर कटाव एक दम बंद हो जाय, और उसकी घाटी का तल समुद्रतल के समान हो जाय, तो वह अपरदन के चरम स्तर (level erosion) पर पहुँच जाती है।
- एक सुखोई-30 विमान ने सलामी मंच पर सुप्रीम कमांडर को सलामी देकर ऊध्र्वाधर उड़ान भरी और इसके बाद राष्ट्रगान की धुन बजी और गुब्बारों के छोड़े जाने के साथ ही 64 वे गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह संपन्न हो गया।
- अपने इतिहास से किनारा करने और अपनी पहचान को छुपाने के लिए उनकी मजबूरी के कारणों पर आगे बाते हो सकती हैं, पर यह तथ्य के रुप में ही यहां रखते हुए कह सकते हैं कि दलितों में भी चातुर्वणीय व्यवस्था के ऊध्र्वाधर वर्गीकरण के साथ फैले क्षैतिज धरातल पर भी मनुष्य को बांटते चली गयी व्यवस्था भी उनके देवताओं मे वैसी ही समानता नहीं रहने दे रही है।