ऊँट के मुँह में जीरा sentence in Hindi
pronunciation: [ oonet k munh men jiraa ]
"ऊँट के मुँह में जीरा" meaning in English
Examples
- जैसे कुत्ते की दुम टेढ़ी की टेढ़ी, ऊँट के मुँह में जीरा, कुत्ता भौंके हाथी अपनी चाल चले, भैंस के आगे बीन बजाना, धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का, बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद, आ बैल मुझे मार, छुछुन्दर के सिर में चमेली का तेल इत्यादि।
- धान के अभाव में अन्य फसलों के बीज 75 प्रतिशत नहीं 100 प्रतिशत अनुदान पर भी दे दिये जायें तो भी उनके उपयोग सिंचाई के अभाव में झारखण्ड के किसान कैसे कर पाएंगे? यों एक-एक जिले में सुखाड़ से पीड़ितों को राहत के लिए 2-2 करोड़ रुपये की राशि ऊँट के मुँह में जीरा के समान है।
- ऊँट हाज़िर है, श्रीमान जी! पण, रेगिस्तान में भी बाढ़ आने के आसार हैं, श्रीमान जी! पण, इधर कूँ जीरा भी अप्राप्य होता जा रहा है, श्रीमान जी! जीरे का बिलैक हो रिया है इधर, हर नर्मदेश्वर बोलिये, श्रीमान जी! ऊँट के मुँह में जीरा टुँगाने वाले शिरिमान भी सोये परैले हैं, श्रीमान जी!
- ग्राम्य विकास राज्य मंत्री ने बताया कि महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत भारत सरकार द्वारा अन्य प्रान्तों की भाॅति इस प्रदेश को धनराशि उपलब्ध नहीं करायी जा रही है, जो धनराशि उपलब्ध करायी जा रही है, वह धनराशि ऊँट के मुँह में जीरा के समान है, क्योंकि विगत पांच वर्षों में कम धनराशि प्राप्त होने के पश्चात भी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अच्छा कार्य किया गया है।
- यद्यपि भारत दुनिया के मालदार देशों की तरह अफगानिस्तान को करोड़ों-अरबों डॉलर देने की घोषणा नहीं कर रहा है लेकिन तालिबान के भागने के पहले ही उसने दस करोड़ रूपए देने की घोषणा कर दी थी | इस दस करोड़ की राशि का भुगतान किस तरह होगा, यह अभी पता नहीं चला है | यह ऊँट के मुँह में जीरा है | जहाँ पाँच अरब डॉलर पहुँच रहे हों, वहाँ दस करोड़ रूपए की क्या कीमत है?