×

उदारचेता sentence in Hindi

pronunciation: [ udaarechaa ]
"उदारचेता" meaning in English  "उदारचेता" meaning in Hindi  

Examples

  1. एक ओर वे अधिक सभ्य, उदारचेता और आधुनिक होने का ढोंग रच रहे हैं, दूसरी ओर उनकी हिंसक और बर्बर प्रवृत्तियों का विस्फोट कुछ और ही सच्चाई बयान कर रहा है ।
  2. उन उदारचेता मनीषियों ने शायद ही सोचा होगा कि जिस धर्म को मनुष्य की आदि जिज्ञासा के समाधान के नाम पर समाज में उतार रहे हैं, वह एक दिन उसकी जिज्ञासा को ही ग्रहण लगा देगा.
  3. यही निष्ठा पुनः सबके चरित्रों में जगानी है॥ ऐसे अगणित देश भक्त, उदारचेता, वीर, पराक्रमी इस भारत भूमि की कोख में जन्मते रहे हैं, जिनके, त्याग, बलिदान से स्वतंत्रता की बलि वेदी धन्य हुई।
  4. प्रज्ञा परिवार के ऐसे कितने ही उदारचेता हैं, जिनने हीरक जयंती के उपलक्ष्य में समयदान के आग्रह और अनुरोध को दैवी निर्देशन माना है और अपनी परिस्थितियों से तालमेल बिठाते हुए एक वर्ष से लेकर पाँच वर्ष तक का समय एक मुश्त दिया है।
  5. संकीर्ण स्वार्थपरता की जंजीरों में जकड़े हुए लोगों के लिए अपनी तृष्णा पूरी कर सकना भी कठिन है, पर उदारचेता तो ढेरों समय, श्रम और मनोयोग उससे बचाकर, उससे ढेरों महत्त्वपूर्ण कार्य करते रह सकते हैं और अपना इतिहास अमर बना सकते हैं।
  6. मिस मालती ने उनके मुँह की ओर जिज्ञासा की दृष् टि से देखकर दृढ़ता से कहा-आपका संदेह निराधार है मेहता महोदय! क्या आप समझते हैं कि राष्ट्र की एकता का ऐसा अनन्य उपासक, ऐसा उदारचेता पुरुष, ऐसा रसिक कवि इस निरर्थक और लज्जा-जनक भेद को मान्य समझेगा? ऐसी शंका करना उसकी राष् ट्रीयता का अपमान करना है।
  7. फिर बाद में हैरानी क्यों? एक क्रांतिकारी दल के साथ, जो अपना हर काम मिलिटरी बारीकी और सटीकता से करता है, काम करने वाला व्यक्ति अपना मंच चुनने में कैसे ऐसी चूक कर सकता था! जैसा पहले हमने लिखा, पत्र के उस हिस्से में वे इस बेपरवाही को अपने उदारचेता होने के एक प्रमाण के रूप में पेश करते जान पड़ते हैं.
  8. देनी की प्रकृति वाली आत्माओं का जहाँ संगठन-समन्वय होता रहता है, उसी क्षेत्र को स्वर्ग के नाम से सम्भोधित किया जाने लगता है | इस प्रकार का लोक स्वर्ग के नाम से सम्भोधित किया जाने लगता है | इस प्रकार का लोक या स्थान कहीं भले ही न ही, पर सत्य है की सह्रदय, सेवाभावी, उदारचेता न केवल स्वयं देवमानव होते हैं, वरन कार्यक्षेत्र को भी ऐसा कुछ बनाए बिना नहीं रहते जिसे स्वर्गोपम अथवा सतयुग का सामायिक संस्करण कहा जा सके |
  9. जग की जननी है नारी विषम परिवेश में नहीं हारी काली का धरा रूप, जब संतान पे पड़ी विपदा भारी सह लेती काटों का दर्द पर हरा देता एक मर्द क्यूँ रूह तक कांप जाती अन्याय के खिलाफ आवाज नहीं उठाती ममता की ऐसी मूरत पी कर दर्द हंसती सूरत छलनी हो रहे आत्मा के तार चित्कारता ह्रदय करे पुकार आज नारी के अस्तित्व का सवाल परिवर्तन के नाम उठा बबाल वक़्त की है पुकार नारी को भी मिले उसके अधिकार कर्मण्यता, सहिष्णु, उदारचेता है उसकी पहचान स्वत्व से मिला सम्मान.
More:   Prev  Next


Related Words

  1. उदार नीति
  2. उदार बनाना
  3. उदार मंच
  4. उदार शिक्षा
  5. उदारचरित
  6. उदारणार्थ
  7. उदारता
  8. उदारता के साथ
  9. उदारता से
  10. उदारतापूर्ण
PC Version
हिंदी संस्करण


Copyright © 2023 WordTech Co.