आसीन्द sentence in Hindi
pronunciation: [ aasined ]
Examples
- दूसरी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में एक उच्च स्तरीय बैठक में भीलवाडा जिले के गुलाबपुरा और आसीन्द में साम्प्रदायिक तनाव से उपजे हालात की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए।
- अम्बेडकर सांस्कृतिक विचार मंच आसीन्द के तहसील संयोजक डालचंद रेगर का भी कमोबेश यही कहना है कि बाबा साहेब अम्बेडकर को देश के तमाम वर्गों तक ले जाने की शुरूआत इस यात्रा ने कर दी है।
- इस मौके पर आसीन्द पंचायत समिती के उप प्रधान नोरल मल बाड़ोला, भाजपा नगर अध्यक्ष सत्य नारायण छीपा के अलावा कई गणमान्य नागरीको ने नि: शुल्क जांच योजना के उद्घाटन समारोह में भाग लिया।
- नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 1 जुलाई सोमवार को मुख्यमंत्री नि: शुल्क जांच योजना का उद्घाटन क्षैत्रिय विधायक रामलाल गुर्जर, आसीन्द नगर पालिका अध्यक्ष हगामीलाल मेवाड़ा व उपखंड़ अधिकारी जयप्रकाश नारायण द्वारा किया गया।
- बहरहाल कालू लाल गुर्जर माण्डल क्षेत्र को किसी भी हालत में छोड़ना नहीं चाह रहे है, वहीं वी. पी. सिंह के चलते भाजपा कालू लाल गुर्जर को आसीन्द से चुनाव लड़ाने पर आमादा है.
- आसीन्द में आज 22 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगेः श्रीनामदेव सेवा समिति मेवाड़ क्षेत्र की ओर से सवाईभोज मंदिर प्रांगण आसीन्द में 19 नवंबर को आयोजित होने वाले नवम सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों जोरशोर से चल रही है।
- आसीन्द में आज 22 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगेः श्रीनामदेव सेवा समिति मेवाड़ क्षेत्र की ओर से सवाईभोज मंदिर प्रांगण आसीन्द में 19 नवंबर को आयोजित होने वाले नवम सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों जोरशोर से चल रही है।
- गुलाबपुरा संवाददाता के अनुसारः आसीन्द विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामलाल गुर्जर ने बुधवार को हुरड़ा तहसील क्षेत्र के गांव कोटडी, लक्ष्मीपुरा, हुरड़ा, गुलाबपुरा शहरी क्षेत्र में सघन दौरा कर घर-घर जाकर जनसम्पर्क कर वोट मांगे।
- समाजसेवी स्वर्गीय श्री हरलाल जी जोगचंद की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी स्मृति में अखिल भारतीय मेघवंशी (सालवी) महासभा सेवा संस्थान आसीन्द की ओर से क्षेत्र के गांव रघुनाथपुरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
- आसीन्द हुरड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामलाल गुर्जर ने हुरड़ा क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों में जनसम्पर्क किया उनके साथ वरिष्ट नेता करतार सिहं, सांवरनाथ योगी आदि ने भाजपा को विजयी बनाने का आग्रह किया।