आचार्य हेमचन्द्र sentence in Hindi
pronunciation: [ aachaarey hemechender ]
Examples
- आचार्य हेमचन्द्र ने अन्ययोगव्यवच्छेव और आयोगव्यवच्छेद नामक दो द्वामिंशिकाओं के माध्यम से जैनेतर दर्शनों का खंडन तथा जैन दर्शन के मूल सिद्धांतों का प्रतिपादन किया।
- मल्लधारी आचार्य हेमचन्द्र भी इसी तथ्य को दूसरे रूप में प्रगट करते हुए कहते हैं-“मह्यन्ते पूज्यन्तेऽनेनेति मंगलम्।” जिसके द्वारा आत्मा पूज्य = विश्ववन्द्य होता है, वह मंगल है।
- प्राचीन जैन पुस्तकों में पाली के नवलखा जैन मंदिर के निर्माण के बारे में ऐसा भी उल्लेख मिलता है कि इसे गुजरात के राजा कुमारपाल सोलंकी ने आचार्य हेमचन्द्र सूरि की प्रेरणा से बनवाया था।
- आचार्य जयरथ द्वारा आचार्य रुय्यक के ‘अलंकारसर्वस्व ' की टीका मे तथा आचार्य हेमचन्द्र द्वारा अपने ‘काव्यनुशासनविवेक' नामक टीका में आचार्य भट्टनायक के उक्त सिद्धांत को प्रतिपादित करने वाले दो श्लोकों उद्धृत किया गया है, जो निम्नवत हैं-
- आचार्य हरिभद्र्, जिनभद्र्, गणी क्षमा सागर, आचार्य हेमचन्द्र, आचार्यमलयागिरि, आचार्य कुन्द कुन्द आदि-आदि ऐसे महान जैन आचार्य हुऐ है जिन्हे पढने पर कोई नई बात ध्यान मे आती गई, मै उन सबका सकलन और अपने जीवन मे प्रयोग करता रहा।