अली अनवर अंसारी sentence in Hindi
pronunciation: [ ali anevr anesaari ]
Examples
- बिहार के राज्यसभा सांसद मोहम्मद अली अनवर अंसारी ने जयपुर में मीडिया से कहा-तीन माह पहले बिहार की किशोरी से सीकर में हुए सामूहिक ज्यादती मामले को सरकार को अपराधियों को शीघ्र सजा दिलाने के लिए केस फास्ट ट्रैक अदालत में देना चाहिए।
- राज्य सभा सदस्य अली अनवर अंसारी ने भारतीय संविधान की धारा 341 का मामला उठाते हुये कहा कि 1950 के राष्ट्रपति अध्यादेश के कारण 341 धारा के अंतर्गत हिन्दू, सिख एवं बौद्ध दलित जातियों को एस. सी. का आरक्षण प्राप्त है।
- कोलकाता: बिहार से जनता दल, यूनाइटेड (जदयू) के राज्यसभा सांसद व ऑल इंडिया पसमांदा मुसलिम महाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अली अनवर अंसारी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुसलिमों के विकास लिए गठित सच्चर कमेटी व रंगनाथ मिश्र कमेटी की रिपोर्ट लागू करने की मांग की.
- शब्दों की तासीर ने सांसदों के ज़हन में इतनी तिलमिलाहट भर दी कि जद यू के राज्यसभा सांसद अली अनवर अंसारी, राजद के सांसद राजनीति प्रसाद, लोजपा के सांसद साबिर अली और भाकपा के सांसद अजीज़ पाशा ने संतोष भारतीय के ख़िलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस तक दे दिया.
- चौथी दुनिया अख़बार को राज्यसभा में लहराकर इस मसले को ज़ोर-शोर से उठाने वाले जदयू सांसद अली अनवर अंसारी और राजद सांसद राजनीति प्रसाद का मानना है कि सरकार के अलावा विपक्षी दलों में बैठे कुछ ऐसे मुस्लिम सांसद हैं, जो नहीं चाहते हैं कि रंगनाथ मिश्र कमीशन की रिपोर्ट लागू हो.