अभिलेख कार्यालय sentence in Hindi
pronunciation: [ abhilekh kaareyaaley ]
"अभिलेख कार्यालय" meaning in English
Examples
- सिटी कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी के. डी. सोनकिया ने बताया कि मंगलवार सुबह जब कलेक्टर कार्यालय परिसर स्थित सरकारी दफ्तरों के कर्मचारी काम पर आए तो भू अभिलेख कार्यालय के निकट एक पेड़ पर वहां के चपरासी शर्मा की एक पेड़ पर फंदे से टंगी लाश देखकर सन्न रह गए।
- अधीक्षक भू अभिलेख कार्यालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में होशंगाबाद में 56. 2 मिमी, सिवनीमालवा में 41 मिमी, इटारसी में 50 मिमी, बाबई में 42 मिमी, सोहागपुर में 60 मिमी, पिपरिया में 48 मिमी, बनखेड़ी में 60 मिमी एवं पचमढ़ी में 79 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
- पेंशनभोगी / आवेदनकर्ता अपने प्रार्थना पत्र में अपना नाम, रैंक, ग्रुप, रजिमेण्टल संख्या / आई0सी0 संख्या, अभिलेख कार्यालय / हेड आफिस का नाम व पता, सेवा निवृति की तारख्ना, पीoपीoओo संख्या, पेंशन वितरण कार्यालय (बैंक / ट्रेजरी / डीoपीoडीoओ) का नाम व पता, खाता संख्या, शिकायत सहित अपना पूरा पता, फाे न न0 आदि अवश्य लिखें।
- यदि आपके कार्यालय प्रधान / अभिलेख कार्यालय यह सूचना देता है कि आपके पेंशन का मामलारक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (पेंशन) इलाहाबाद में लम्बित है तो आप पत्र संख्या तथा इस कार्यालय में दावा भेजने की तारीख का उल्लेख करें एंव पुनरीक्षण अथवा पेंशन भुगतान आदेश की शुद्वि पत्र जारी करने हेतु की गयी शिकायत के सम्बन्ध में आप अपनी मूल पेंशन भुगतान आदेश संख्या का उल्लेख करें।
- विपक्षी सं0 1 व 2 की ओर से अपनी आपत्ति 16 ख दाखिल की गयी और उसमें याचिका के अधिकांश तथ्यों को अस्वीकार करते हुये यह कहा गया कि याची फर्म द्वारा निर्धारित समय अवधि के अन्दर अनुबंध सम्पादित नहीं किया गया था और न ही कोई अभिलेख कार्यालय में प्रस्तुत किया गया, अतः विपक्षी विभाग द्वारा कार्यवाही की गयी, जिसका याची फर्म को पूरा संज्ञान था।
- झुंझुनूं. राजस्व मंडल राजस्थान अजमेर की पटवार प्रतियोगी परीक्षा-2013 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। सफल अभ्यर्थियों को 10 से 15 सितंबर तक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करना होगा। चरित्र प्रमाण पत्र दो प्रतियां मय अन्य दस्तावेज की सत्यापित प्रतियों सहित भू अभिलेख कार्यालय में जमा करानी हैं। 16 सितंबर को सुबह 10 बजे मूल दस्तावेज लेकर जांच के लिए उपस्थित होने के निर्देश सफल अभ्यर्थियों को दिए गए हैं। परिणाम वेबसाइट www. jhunjhunu. nic. in पर देखा जा सकता है।