२६ अक्तूबर sentence in Hindi
pronunciation: [ 26 aketuber ]
Examples
- उन्होंने २६ अक्तूबर १९६४ को अपने प्रख्यात भाषण में ईरानी जनता को अपने देश में अमरीका की हस्तक्षेपपूर्ण नीतियों के विरुद्ध उठ खड़े होने का निमंत्रण दिया।
- २६ अक्तूबर २००७ को माओवादियों ने बहुचर्चित चिलखारी नरसंहार कांड अंजाम दिया था जिसमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के पूत्र सहित १९ जानें गईं थी।
- इस क़ानून के आधार पर ईरान में मौजूद समस्त अमेरिकी अधिकारियों को, चाहें वे राजनीतिक, आर्थिक और सैनिक जिस पद पर भी हों, क़ानूनी संरक्षण प्राप्त था परंतु स्वर्गीय हज़रत इमाम ख़ुमैनी रहमतुल्लाह अलैह ने २६ अक्तूबर १९६४ को अपने एक प्रसिद्ध भाषण में ईरानी जनता को अमेरिका की हस्तक्षेपपूर्ण नीतियों के विरुद्ध संघर्ष व उठ खड़े होने का आहृवान किया जो ईरानी जनता के आंदोलन के नाम से प्रसिद्ध हुआ तथा शाह के सुरक्षा कर्मियों द्वारा स्वर्गीय हज़रत इमाम ख़ुमैनी की गिरफ्तारी का कारण बना और चार नवंबर १९६४ में उन्हें तुर्की देश निकाला दे दिया गया।