हिन्दी यूएसए sentence in Hindi
pronunciation: [ hinedi yues ]
Examples
- हिन्दी यूएसए ने अमेरिका के स्कूली पाठ्यक्रम में हिन्दी भाषा को शामिल करवाने की कोशिश मिशन भावना के तहत गुजरे तीन सालों से चला रखी है और उम्मीद है कि हिन्दी को ऐच्छिक भाषा के तौर पर अमेरिकी पाठशालाओं में स्वीकार कर लिया जाएगा ।
- हिन्दी यूएसए में 50 मुख्य स्वयंसेवकों के अतिरिक्त दो हजार अन्य सदस्य हैं जो भारतीय संस्कृति के उत्थान, धर्म की रक्षा तथा हिन्दी की उन्नति के प्रति पूर्ण जागरूक हैं और नियमित रूप से चिट्ठी-पत्री, ईमेल आदि के जरिए अपने विचारों का आदान-प्रदान करते रहते है।
- अंतरराष्ट्रीय हिन्दी समिति की ओर से ' विश्वा', हिन्दी न्यास की तरफ़ से 'हिन्दी जगत', अखिल विश्व हिन्दी समिति की 'सौरभ' और हिन्दी यूएसए की 'कर्म भूमि' पत्रिकाएँ छपती हैं | अमरीका और कैनेडा के संयुक्त प्रयास से हिन्दी प्रचारिणी सभा की पत्रिका 'हिन्दी चेतना' पिछले १५ वर्षों से नियमित और निरन्तर छप रही है तथा स्तरीय पत्रिका के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर रही है | यह सर्कुलेशन में सबसे अधिक है |