हरछठ sentence in Hindi
pronunciation: [ herchheth ]
Examples
- कुनघुसू पूनौं अथवा गुरुपूनौं, नागपंचमी, हरछठ, सुआटा, अघोई आठें, दिवारी, गोधन, करवा चैथ आदि अवसरों पर लोक कलाओं की झाँकी मन को मोहती है।
- भारतीय तीज-त्यौहारों में हलषष्ठी जिसे हरछठ के नाम से जाना जाता है के दिन सिर्फ ऐसे खाद्य पदार्थों का सेवन किया जाता है जो बगैर हल चली भूमि से पैदा हुई हो।
- भारतीय तीज-त्यौहारों में हलषष्ठी जिसे हरछठ के नाम से जाना जाता है के दिन सिर्फ ऐसे खाद्य पदार्थों का सेवन किया जाता है जो बगैर हल चली भूमि से पैदा हुई हो।
- इस वर्ष भाद्रपक्ष की षष्ठी तिथि दो दिनों में बँट गई है जिसके कारण आधे लोगों ने हरछठ का त्यौहार कल ही मना लिया था और शेष आधे लोग आज मना रहे हैं।
- इस वर्ष भाद्रपक्ष की षष्ठी तिथि दो दिनों में बँट गई है जिसके कारण आधे लोगों ने हरछठ का त्यौहार कल ही मना लिया था और शेष आधे लोग आज मना रहे हैं।
- इस दिन सवेरे ही स्नान करके स्त्रियाँ भूमि लीप कर एक छोटा सा तालाब बनाती हैं जिसमें झरबेरी, ताश और पलाश की एक-एक टहनी बाँधने से बनी हुई हरछठ को गाड़कर उसकी पूजा करती हैं।
- बुन्देलखण्ड क्षेत्र में इस तरह के पर्व-त्यौहारों में कुनघुसू पूनौ (गुरु पूनौ), हरछठ, गोधन, करवाचौथ, नागपंचमी, सुआटा आदि में भूमि-भित्ति अलंकरण के द्वारा इन स्वीकार मांगलिक प्रतीकों का चित्रण किया जाता है।
- कालपी, कोंच, जालौन के विभिन्न ऐतिहासिक स्मारक व धर्म स्थान के छाया चित्र तथा करवा चौथ, हरछठ, अहोई, अष्टमी, भैयादूज, नागपंचमी, नौरता, दीवाली, होली व आसमाई पूजन के भित्ति चित्र भी संग्रहालय में सहेजे गये है।
- यथा-भैया दूज की व्रत कथा, दसामाता की व्रत कथा, गनगौर की व्रत कथा, आसमाई की व्रत कथा, ग्वालिन (हरछठ) की व्रत कथा, गाजबीज की व्रत कथा, करवाचौथ की व्रत कथा, वटसावित्री की व्रत कथा एवं तुलसी नवमी की व्रत कथा।
- पूजावट की कामना सौभाग्य की, पति की दीर्घायु के लिए रखा व्रत, करवा व्रत रखकर की पति की दीर्घायु की कामना, ढलते सूर्य को अर्ध दे पुत्राों की दीर्घायु की कामना की, पुत्रावती महिलाओं ने हरछठ मनायी, अचल सौभाग्य देता है करवा चौथ, हर सुहारिगन बाट जोहती है करवाचौथी की, सिन्दूर खेलती सुहागिनें।‘