हँडिया sentence in Hindi
pronunciation: [ hendiyaa ]
Examples
- वे पार्वती की टट्टी पेशाब की हँडिया साफ करते, आँगन में ले जा कर उन्हें नहलाते धुलाते, तेल फुलेल लगाते, कपड़े पहनाते और पार्वती गालियाँ बकती रहतीं।
- अरे हाँ, अगर सभी कुकुर काशी ही सेवेंगे तो हँडिया कौन चाटेगा? डिप्टी-कलक्टरी, डिप्टी-कलक्टरी! सच पूछो, तो डिप्टी-कलक्टरी नाम से मुझे घृणा हो गई है! “
- पति-पत्नी व तीनों बच्चे साथ मिलकर जगह को साफ़ करके खुद ही बुनियाद खोदने लगे तो एक छोटी सी ताम्बे की हँडिया में पुराने जमाने के बीस सोने के सिक्के निकल आये.
- जैसे मिट्टी की हँडिया को हिलाने से दही नहीं जमता, ऐसे ही शरीर यदि अस्थिर है, चंचल है, तो मन कैसे लगेगा? शरीर व मन के बीच प्राण हैं।
- जो खाली हँडिया भरती है राँध-पका कर अन्न परस कर वह हाँडी उलटा रखता है बची आँच पर हाथ सेंकता है घड़ी पहर को सुस्ता लेता है और ख़ुदा का शुक्र मनाता है
- मैं क्या जानती नहीं कि तुम्हारा उन लोगों से क्या वास्ता हो सकता है? तुम कोई ऐसे-वैसे हो जो जाकर उस फूटी हँडिया को सूँघोगे? मैंने तो ऐसे ही बात के लिए बात कह दी।
- निर्मल सिंह का मुख्य सड़क के साथ खड़ा खोखा जहाँ सर्दियों में चाय और पकौड़ा थाल में रखे रहते थे व गर्मियों में हँडिया में मथनी से मथकर लस्सी भी पिला दी जाती थी, वहाँ पक्की दुकान बन गई।
- इन्डियन मैरिज, वेडिंग रिसेप्शन, सुहागरात, हनीमून, डायवोर्स, सती-सभी देख चुके हैं, साँस उखड़ने के बाद के क्रिया-करम, जैसे शव को नहलाना, नया कपड़ा ओढाना, चावल मुँह में डालना, बलि, जलती चिता, हँडिया फूटना आदि देख नहीं पाए हैं।
- आदिवासी आम तौर शाम घिरने के बाद गीत संगीत के बीच हँडिया पी कर दिन की बातों को भुला कर अगले दिन की तैयारी में जुट जाते हैं यह लोग, यह सोच कर कि शायद नया दिन उनके लिए कुछ नया लेकर आए.
- हाँड़ी का थोड़ा तेल गिर कर फैल भी गया था और अशर्फियाँ निकल जाने पर हाँड़ी में उसकी सतह नीची भी हो गई थी इसलिए उस व्यापारी ने फर्श अच्छी तरह साफ किया और हँडिया का खराब और बदबूदार तेल बाहर नाली में फेंक दिया।