वुलर sentence in Hindi
pronunciation: [ vuler ]
Examples
- उल्लेखनीय है कि दोनों देशों ने सरक्रीक और वुलर बैरेज पर सचिव स्तर की वार्ता के लिए रजामंदी दे दी है।
- प्राकृतिक सौंदर्य के अदभुत नजा़रें, वुलर झील में कल-कल करते खूबसूरत झरने किसी कलाकार की बनाई तस्वीर की तरह लगते हैं ।
- दोनों पक्ष जम्मू कश्मीर में वुलर झील के मुहाने पर तुलबुल नौवहन परियोजना पर पाकिस्तान की आपत्तियों के बारे में बातचीत करेंगे।
- जिस काल में उन्होंने यह द्वीप बनवाया था उस समय वुलर थोड़ी अधिक बड़ी थी और टापू झील के बीच में था।
- दोनों देशों के पीएम की मुलाकात से पहले वुलर बैराज और सरक्रीक मसले पर अलग-अलग तिथियों में सचिव स्तर की वार्ता होगी।
- महत्वपूर्ण अलवणजल की झीलें, जैसे-डल और वुलर तथा लवणजल झीलें, जैसे-पाँगाँग सो और सोमुरीरी भी इसी क्षेत्र में पाई जाती हैं।
- संस्कृत में इन कूदती हुई लहरों को ' उल्लल ' कहा जाता है और यही नाम विकृत होकर ' वुलर ' पड़ गया।
- इस संरक्षण परियोजना के तहत वुलर को अतिक्रमण मुक्त तो कराया ही जाएगा, इसके जलस्तर को एक निश्चित ऊंचाई तक ले जाया जाएगा।
- दो जून को दिल्ली में हुए एक प्रेस कांफ्रेंस में जयराम रमेश ने कहा, ” वुलर को भारी कीमत चुकानी पड़ी है.
- इससे पहले दोनों देशों के बीच वुलर बैराज और सरक्रीक के मुद्दे पर सचिव स्तर की बातचीत के लिए सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है।