रघुपति राघव राजाराम sentence in Hindi
pronunciation: [ reghupeti raaghev raajaaraam ]
Examples
- स्वयं गांधी जी भी भले ही कपास कातते रहे हों और रघुपति राघव राजाराम गाते रहे हों लेकिन आजादी की लड़ाई भी राजनीतिक आंदोलन ही था।
- राम के नाम को कटघरे में खड़ा करने वाले सियासी दल के लोग किसी दल की प्रतिक्रिया में अनशन का नाटक करे, रघुपति राघव राजाराम.....
- ' ' उनके प्रिय भजन-' रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीतारा म... ' से ही रामनाम और राम के प्रति उनकी श्रद्धा का ज्ञान हो जाता है।
- इस अवसर पर कमल सिंह “ ाास्त्री द्वारा गाॅधी जी की प्रिय रामधुन ‘‘ रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम ‘‘ सुना कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
- इन सबको दृष्टि में रखते हुए महात्मा गांधी की रघुपति राघव राजाराम नामक साम्प्रदायिक रामधुन के साथ ईश्वर अल्लाह एकी नाम का मेल नहीं बैठता, इसलिए यह चला भी नहीं।
- महात्मा गांधी का प्रिय भजन ' रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीता राम ' की मधुर आवाज दुख की इस घड़ी में लोगों को शक्ति प्रदान कर रही थी।
- वे गांधी को तो बना ही रहे, सबको उल्लू बना रहे हैं, खूब खा रहे हैं और गा रहे हैं, रघुपति राघव राजाराम, सबको सन्मति दे भगवान।
- राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थल से चले जाने के बाद भी रघुपति राघव राजाराम प्रार्थना होती रही और गांधी जी की प्रतिमा के आसपास सारे वातावरण में चंदन की खुशबू तैरती रही।
- अंत में यही प्रार्थना को दोहराना चाहूँगा जो गांधीजी दोहराया करते थे-“ रघुपति राघव राजाराम, पतितपावन सीताराम! इश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको संमद्धि दे भगवन!! ”
- रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम के भजनों में हिंदुत्व की विचारधारा कहीं से भी कट्टरता का बोध नहीं कराती हुई, बल्कि पूरी दुनिया को अमन-चैन का संदेश देती हुई।