रक्षा शक्ति sentence in Hindi
pronunciation: [ reksaa shekti ]
Examples
- महानदी, सोंढुर और पैरी नदियों के पवित्र संगम पर आयोजित राजिम कुंभ के छठवें दिन विशाल संत समागम को संबोधित करते हुए जगतगुरू षंकराचार्य स्वामी निष्चलानंद सरस्वती ने कहा कि मेघा्शक्ति, श्रमशक्ति, अर्थशक्ति व रक्षा शक्ति का दोहन हो रहा है जबकि सरकारों को चाहिए कि इनका बेहतर उपयोग कर समाज और देश का विकास करें.
- ध्यातव्य यह है कि अधिकार की रक्षा शक्ति से ही होनी है और यदि विधिक या राज्यीय शक्ति से इतर अपरिभाषित शक्ति के जिम्मे इसे छोड़ दिया जाए तो उस शून्य को अनायास ही कोई भी शक्ति-केन्द्र भरने को प्रस्तुत हो जाएगा और स्वाभाविक कि उस शक्ति केन्द्र के अपने हित भी इस घटना का एक आयाम मात्र है।
- चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिंगकांग ने पेइचिंग में एक जापानी नेता के बयान पर समीक्षा करते हुए कहा कि चीन एक प्रभुसत्ता संपन्न देश व लम्बी थल व समुद्री सीमा रेखा वाला देश है और इसलिए एक हद तक उसे अपनी रक्षा शक्ति को कायम रखना देश की प्रभुसत्ता व प्रादेशिक अखंडता तथा राष्ट्र के एकीकरण को सुरक्षित रखने के लिए जरुरी है, इस पर किसी को उंगली उठाने का कोई कारण नहीं बनता है।
- भारत की रक्षा शक्ति ऐसी बुलंदियों पर पहुंच गई है कि यह उन ऐसे चार देशों में से एक है जिनके पास बहुस् तरीय सामरिक त्रास क्षमता है, उन पांच देशों में से एक देश है जिसके पास अपना बीएमडी कार्यक्रम है, उन 6 देशों में से एक देश है जिसके पास अपना मुख् य युद्धक टैंक है और उन 7 देशों में से एक देश है जिसके पास अपने चौथी श्रैणी के युद्धक विमान हैं।